ETV Bharat / state

10 करोड़ की लागत से 'चमकेगा' हल्द्वानी, शासन को भेजी जाएगी डीपीआर - हल्द्वानी का सौंदर्यीकरण

हल्द्वानी शहर के 6 बड़े चौराहों का न सिर्फ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, बल्कि काठगोदाम में गेटवे ऑफ कुमाऊं का भव्य कुमाऊंनी सांस्कृतिक से ओतप्रोत द्वार बनाया जाएगा.

haldwani
10 करोड़ की लागत से चमकेगा हल्द्वानी
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:46 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल की है. जिला प्रशासन की इस पहल से न सिर्फ शहर का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि बाहर से आने वाले लोग और पर्यटक कुमाऊंनी संस्कृति से भी रुबरू होगे. जिलाधिकारी सविन बंसल ने डीएम कैंप कार्यालय में इसको लेकर एक प्रेस वार्ता भी की.

10 करोड़ की लागत से चमकेगा हल्द्वानी

इस दौरान डीएम ने बताया कि हल्द्वानी शहर के 6 बड़े चौराहों का न सिर्फ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, बल्कि काठगोदाम में गेटवे ऑफ कुमाऊं का भव्य कुमाऊंनी सांस्कृतिक से ओतप्रोत द्वार बनाया जाएगा. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए करीब दस करोड़ रुपए की लागत आएगी.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी के बीच जमी शेषनेत्र झील

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि करीब 10 करोड़ की लागत से हल्द्वानी शहर को सुसज्जित करने और देश-विदेशी पर्यटकों को उनके आकर्षण के प्रति यादगार बनाने के लिए यह पहल की जा रही है. इस परियोजना के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. जल्द ही इस योजना की डीपीआर तैयार कर शासन भेजी जाएगी.

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन शहर के चौराहों को कुमाऊंनी रीति रिवाज प्रतीक चिन्हों के साथ-साथ हिस्टोरिकल बनाने का भी प्रयास करेगा. इसके अलावा शहर का यातायात सुगम हो इसके लिए भी अमृतपुर बाईपास योजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के प्रयास किए जा रहा है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के साथ ही तत्काल काम शुरू कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल की है. जिला प्रशासन की इस पहल से न सिर्फ शहर का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि बाहर से आने वाले लोग और पर्यटक कुमाऊंनी संस्कृति से भी रुबरू होगे. जिलाधिकारी सविन बंसल ने डीएम कैंप कार्यालय में इसको लेकर एक प्रेस वार्ता भी की.

10 करोड़ की लागत से चमकेगा हल्द्वानी

इस दौरान डीएम ने बताया कि हल्द्वानी शहर के 6 बड़े चौराहों का न सिर्फ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, बल्कि काठगोदाम में गेटवे ऑफ कुमाऊं का भव्य कुमाऊंनी सांस्कृतिक से ओतप्रोत द्वार बनाया जाएगा. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए करीब दस करोड़ रुपए की लागत आएगी.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी के बीच जमी शेषनेत्र झील

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि करीब 10 करोड़ की लागत से हल्द्वानी शहर को सुसज्जित करने और देश-विदेशी पर्यटकों को उनके आकर्षण के प्रति यादगार बनाने के लिए यह पहल की जा रही है. इस परियोजना के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. जल्द ही इस योजना की डीपीआर तैयार कर शासन भेजी जाएगी.

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन शहर के चौराहों को कुमाऊंनी रीति रिवाज प्रतीक चिन्हों के साथ-साथ हिस्टोरिकल बनाने का भी प्रयास करेगा. इसके अलावा शहर का यातायात सुगम हो इसके लिए भी अमृतपुर बाईपास योजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के प्रयास किए जा रहा है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के साथ ही तत्काल काम शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.