हल्द्वानी: शहर में यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमराने लगी है. क्योंकि हल्द्वानी में लगाई गई ट्रैफिक लाइट केवल शोपीस बनकर रह गई हैं. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में गर्मियों की छुट्टियों में यातायात का भारी दबाव होता है, जिस वजह से शहर में भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है. स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है.
ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर में 13 जगहों पर लगभग एक करोड़ की लागत से शहर में ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई, जो अब शोपीस बनकर रह गई है. पुलिस प्रशासन बार-बार इनके ट्रायल की बात तो कहता है. लेकिन अबतक हालात जस के तस बने हुए हैं. ट्रैफिक लाइट्स को ऐसी जगह लगा दिया गया है, जहां इनका इस्तेमाल नहीं हो सकता. क्योंकि अधिकतर जगह सड़क में लेफ्ट टर्न नहीं है या फिर वहां सड़कें छोटी हैं. एससपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र (SP Traffic Jagdish Chandra) ने कहा है कि ट्रैफिक लाइट्स को जल्द ही ठीक कराया जाएगा.
इस समय पर्यटन सीजन चरम पर है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आने वाले लाखों टूरिस्ट प्रतिदिन नैनीताल आ रहे हैं या फिर अपने अपने गंतव्य के लिए लिए वापस जा रहे हैं. ऐसे में रोजाना पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है.