हल्द्वानी: गौलापार के रहने वाले एक युवक की नाइजीरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक का परिवार आज नैनीताल सांसद अजय भट्ट के निवास स्थान पहुंचा. उन्होंने शव को भारत लाने की मांग की है. वहीं, सांसद अजय भट्ट ने नाइजीरिया दूतावास से वार्ता कर परिवारवालों को शव जल्दी ही भारत लाने का आश्वासन दिया है.
बताया जा रहा है कि गौलापार के मानपुर गांव निवासी 27 वर्षीय कमल सिंह मटियाली नाइजीरिया में लोहे के प्लांट में काम करता था. फोन से परिवार वालों को अवगत हुआ है कि कमल सिंह मटियाली की मौत हो गई है. कमल की मौत की सूचना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर कमल सिंह मटियाली का शव भारत लाने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि कमल शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती है.
सांसद अजय भट्ट ने परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा है कि युवक का शव भारत लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. इसको लेकर नाइजीरिया दूतावास से बात भी हुई है. पत्र लिखकर शव को भारत लाने की कार्रवाई की जा रही है. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि विश्व में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में वहां के क्या कायदे कानून है? इसको देखते हुए शव को लाने की कार्रवाई की जा रही है.