हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी होटल कारोबारी अमित कुमार हत्याकांड के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हत्याकांड खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं. इसके अलावा पुलिस क्षेत्र की कई सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल नंबरों को भी खंगाल चुकी है. लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अमित हत्याकांड भी अन्य हत्याकांड की तरह ठंडे बस्ते में न चला जाए.
गौरतलब है कि, गुरुवार देर शाम होटल कारोबारी अमित जब होटल बंद कर देर शाम 7 बजे घर पहुंचे तो घर के पास घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अमित और उनकी पत्नी में तलाक को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद अमित की बहन ने अमित की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ काठगोदाम थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस पत्नी सहित ससुराल पक्ष के सभी लोगों से सख्ती से पूछताछ कर चुकी है. इसके बावजूद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. यही नहीं अमित के साथ उठने बैठने वालों से भी पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन, 5 दिन बाद भी पुलिस को इस हत्याकांड में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इन हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस
1- नवंबर 2015 में अरुण पाल हत्याकांड को पुलिस अभी तक नहीं खोल पाई है. अरुण पाल की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या की गई थी. जिसको लेकर लोगों ने बड़ा आंदोलन भी किया लेकिन, पुलिस को आज तक अरुण हत्याकांड को नहीं खोल पाई.
2- 26 अगस्त 2018 को हल्द्वानी की चर्चित पूनम पांडे हत्याकांड को आज तक पुलिस नहीं खोल पाई है. बदमाशों ने घर में घुसकर पूनम पांडे को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था.
3- 15 मई 2018 को हल्द्वानी के आरटीओ रोड निवासी बुजुर्ग करोड़पति महिला नीरू शाह हत्याकांड मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. न ही इस हत्याकांड से पर्दा उठा पाई है.
4- 24 फरवरी 2019 चंदन बजवाल हत्याकांड को पुलिस आज तक नहीं खोल पाई. पुलिस इसमें कई संदिग्धों की पॉलीग्राफ टेस्ट भी करा चुकी है. लेकिन मर्डर मिस्ट्री को खोलने में पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हुई.
पढ़ें- इस तारीख से उत्तराखंड के कॉलेजों में रहेगा शीतकालीन अवकाश
अमित हत्याकांड भी पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती बनता नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि कहीं अमित हत्याकांड अन्य हत्याकांड की तरह पहेली ना बन जाए. वहीं, एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि अमित हत्याकांड मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन पूछताछ में उनसे कोई विशेष सफलता नहीं मिली. पुलिस पहले हत्यारों को गिरफ्तार करने की कोशिश में है. जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.