हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) डिपो परिसर में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने हटाया. इस दौरान बस अड्डा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. अतिक्रमण हटाने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय नेता और दुकानदार पहुंच गए और दुकाने हटाए जाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा.
इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी के आगे लेट कर अपना विरोध जताया. जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक हटाकर अपने साथ ले गई. विरोध कर रहे स्थानीय नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसके बाद उनको छोड़ दिया. क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि रोडवेज परिसर के अंदर अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थी. दुकानों को हटाने के लिए उनको कई बार नोटिस भी दिया जा चुका था, लेकिन दुकानदार स्वामी दुकान नहीं हटा रहे थे.
ये भी पढ़ें: जलभराव से लोग परेशान, चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी
जिसके बाद मजबूरन प्रशासन और पुलिस की सहयोग से अवैध दुकानों को हटाया गया. बताया जा रहा है कि करीब 6 दुकानों को रोडवेज प्रशासन ने अस्थायी तौर किराए पर दिया था, लेकिन पिछले कई सालों से यह दुकानदार नहीं किराया दे रहे थे और नहीं हटने को राजी थे. यहां तक कि इन दुकानदारों की आड़ में कई ठेले भी यहां लगाए जा रहे थे. जिससे रोडवेज परिसर में अतिक्रमण हो रहा था. मजबूरन आज रोडवेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया.