हल्द्वानी: कोरोना महामारी के चलते इस बार हज यात्रा रद्द कर दी गई है. ऐसे में हज पर जाने के लिए चुने गए सभी आवेदकों को उनकी जमा रकम और पासपोर्ट को रिफंड करने का काम केंद्रीय हज कमेटी द्वारा किया जा रहा है. उत्तराखंड के आवेदक अपना पासपोर्ट उत्तराखंड हज कमेटी से ले सकते हैं.
इसके अलावा उत्तराखंड हज कमेटी ने इस बार चुने गए हज यात्रा के लिए साल 2021 की हज यात्रा में जाने के लिए उत्तराखंड शासन के माध्यम से केंद्रीय हज कमेटी को भेजा है, जिससे कि इस साल जाने वाले हज यात्रियों को अगले साल हज पर जाने का मौका मिल सके.
पढ़ें- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की धरातलीय हकीकत, जानिए युवाओं की जुबानी
उत्तराखंड हज कमेटी के सदस्य ओवैस ईशा उल हक के अनुसार, इस साल हज यात्रा के लिए कुल 2516 आवेदन आए थे. लॉटरी के माध्यम से 1278 हज यात्रियों का चयन किया गया था, जिसमें 70 साल से अधिक उम्र के 143 हज यात्री भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हज यात्रा को टालना पड़ा है. ऐसे में हज यात्रियों द्वारा जमा किए गए रकम को केंद्रीय हज कमेटी द्वारा उनके खाते में भेजा जा रहा है. इसके अलावा उनके पासपोर्ट उत्तराखंड हज कमेटी को भेजा जा रहा है. हज यात्री उत्तराखंड हज कमेटी से अपना पासपोर्ट ले सकते हैं.