रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण शुल्क की बढ़ी दरों के विरोध में आज जिप्सी चालक व नेचर गाइड निदेशक कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने निदेशक डॉ.धीरज पांडेय का घेराव किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा भ्रमण दरों को जल्द कम किया जाए. वहीं, अगर भ्रमण दरों को कम नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि शासन द्वारा लंबे समय बाद कॉर्बेट पार्क में ऑनलाइन डे विजिट के साथ-साथ नाइट स्टे का शुल्क लंबे समय बाद देर शाम बढ़ा दिया गया है. जिसमें अब डे सफारी 3 गुना तक महंगी और नाइट स्टे डेढ़ से दो गुना तक बढ़ा दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन गुना तक दरें बढ़ने से पर्यटन गतिविधियां कम होंगी. जिससे चालक और गाइडो के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली बंद के बाद लोग कर रहे उत्तराखंड की हसीन वादियों का रुख, रामनगर के होटल और रिजॉर्ट पैक
कॉर्बेट के निदेशक डॉ.धीरज पांडेय ने बताया कि भ्रमण दरों को शासन के निर्देश पर 13 साल बाद बढ़ाया गया है. करीब 14 साल बाद कॉर्बेट पार्क में सफारी के लिए अब पर्यटकों को 3 गुना शुल्क चुकाना होगा. सैलानियों को अभी तक पार्क प्रशासन की तरफ से सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग पर 950 रुपए शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब 3 हजार रुपए चुकाने होंगे. उन्होंने कहा कि रात्रि विश्राम शुल्क में भी डेढ़ से दो गुना तक शुल्क बढ़ाया गया है. अभी तक रात्रि विश्राम के लिए 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति रात शुल्क लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Watch: बाघ की दहाड़ सुनकर रामनगर में लोगों के छूटे पसीने, टाइगर ने ऐसे लगाई दौड़