हल्द्वानी: काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. गुलदार घरों में घुसकर पशुओं को अपना निवाला बना रहा है. ग्रामीण वन विभाग से लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वन विभाग ने भी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे इलाकों में अक्सर वन्यजीवों का आतंक देखने को मिलता है. शनिवार सुबह को लोगों ने एक गुलदार को देखा, जो पेड़ पर चढ़कर किसी जानवर का शिकार कर रहा था. गुलदार के इस करतब को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि लोगों ने जैसे ही शोर मचाया तो गुलदार पेड़ से कूदकर जंगल की तरफ भाग गया. रानीबाग क्षेत्र में लोग गुलदार के आतंक से डरे हुए हैं.