नैनीताल: आबादी वाले क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक(Guldar terror) बना हुआ है. गुलदार अलग-अलग क्षेत्रों में दिनदहाड़े और शाम होते ही आबादी वाले क्षेत्र में घुसकर आवारा पशुओं को निवाला बना रहा है. जिससे अब क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर से गुलदार का आतंक बढ़ने लगा है.
गुलदार ने मल्लीताल स्थित घर के बाहर से घर के आंगन में बैठे कुत्ते को अपना निवाला बना लिया. गुलदार का घर में घुसने और कुत्ते को अपना निवाला बनाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गुलदार के आबादी क्षेत्र में लगातार बढ़ने और आने की घटनाओं से क्षेत्र वासियों में दहशत है. क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद तिवारी बताते हैं कि गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने की सूचना मिलने के बाद उनके द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण किया. गुलदार का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिस पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए है.
पढ़ें- 29 दिसंबर से शुरू होगा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ, 38वें नेशनल गेम्स के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी
वहीं, दूसरी तरफ शहर के राजभवन क्षेत्र में गुलदार के बच्चे शाम होते ही सड़कों पर दिख रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय लोग दहशत में हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है बीते दिनों से लगातार गुलदार आबादी वाले क्षेत्र में दिख रहा था, अब उसके बच्चे खाने की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में आ रहे हैं.
बीते दिनों गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला भी किया, गनीमत रही की वह व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया. लिहाजा वन विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और आबादी वाले क्षेत्रों में पिंजरा लगाकर इन गुलदार और उसके बच्चों को पकड़कर जंगल की तरफ छोड़ना चाहिए, जिससे क्षेत्रवासियों पर कोई खतरा ना हो.