ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 1:44 PM IST

फतेहपुर रेंज में गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. गुलदार यहां कुत्ते को निवाला बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Haldwani Leopard Terror
Haldwani Leopard Terror

गुलदार ने कुत्ते को बनाया शिकार.

हल्द्वानी: फतेहपुर रेंज में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. फतेहपुर रेंज में गुलदार के आतंक से लोग खौफजदा हैं. एक सप्ताह के भीतर में गुलदार ने एक ही घर के आंगन से दो कुत्तों को अपना निवाला बनया है. ऐसे में ग्रामीण दहशत में हैं. गुलदार और बाघ फतेहपुर रेंज में पूर्व में कई जानवरों के साथ-साथ इंसानों को अपना निवाला भी बना चुके हैं. एक बार फिर से गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं.

ताजा मामला कठघरिया के मंगला बिहार का है. यहां भगत सिंह टोलिया के घर के अंदर से एक कुत्ते को गुलदार उठाकर ले गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से गुलदार एक कुत्ते को पकड़कर ले जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आसपास के जंगल में कॉम्बिंग कर रही है, लेकिन टीम को गुलदार की कोई भी मूवमेंट नहीं दिखाई दी है.
पढ़ें-कुत्ते को निवाला बनाने आया गुलदार बाथरूम में कैद, फिर हुआ हैरान कर देने वाला वाक्या

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जहां गुलदार ने कुत्ते को निवाला बनाया है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं. गुलदार की आए दिन क्षेत्र में चहलकदमी देखने को मिल रही है. यही नहीं बाघ और गुलदार की धमक के चलते लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी विभाग अभी तक बाघ को नहीं पकड़ पाया है, जबकि गुलदार दिखने से परेशानियां और बढ़ गई हैं. वहीं ताजा घटना से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

गुलदार ने कुत्ते को बनाया शिकार.

हल्द्वानी: फतेहपुर रेंज में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. फतेहपुर रेंज में गुलदार के आतंक से लोग खौफजदा हैं. एक सप्ताह के भीतर में गुलदार ने एक ही घर के आंगन से दो कुत्तों को अपना निवाला बनया है. ऐसे में ग्रामीण दहशत में हैं. गुलदार और बाघ फतेहपुर रेंज में पूर्व में कई जानवरों के साथ-साथ इंसानों को अपना निवाला भी बना चुके हैं. एक बार फिर से गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं.

ताजा मामला कठघरिया के मंगला बिहार का है. यहां भगत सिंह टोलिया के घर के अंदर से एक कुत्ते को गुलदार उठाकर ले गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से गुलदार एक कुत्ते को पकड़कर ले जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आसपास के जंगल में कॉम्बिंग कर रही है, लेकिन टीम को गुलदार की कोई भी मूवमेंट नहीं दिखाई दी है.
पढ़ें-कुत्ते को निवाला बनाने आया गुलदार बाथरूम में कैद, फिर हुआ हैरान कर देने वाला वाक्या

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जहां गुलदार ने कुत्ते को निवाला बनाया है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं. गुलदार की आए दिन क्षेत्र में चहलकदमी देखने को मिल रही है. यही नहीं बाघ और गुलदार की धमक के चलते लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी विभाग अभी तक बाघ को नहीं पकड़ पाया है, जबकि गुलदार दिखने से परेशानियां और बढ़ गई हैं. वहीं ताजा घटना से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.