रामनगर: वन प्रभाग के ढिकुली के लदुआचोड़ में आज सुबह एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. युवक ने गुलदार से संघर्ष कर अपनी जान बचाई. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको उपचार के लिए रामनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रामनगर कोसी रेंज के अंतर्गत की है.
जानकारी अनुसार भास्कर छिमवाल उर्फ गुड्डू (38) पुत्र गणेश दत्त छिमवाल सुबह किसी के घर में काम से गया था. जब गुड्डू वापस अपने घर लौट रहा था, तभी खेत में पहले से घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुड्डू ने जान बचाने के लिए गुलदार से कुछ देर तक संघर्ष किया और शोर मचाने पर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक गुलदार मौके से भाग चुका था.
ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार अभी भी उसी क्षेत्र में घूम रहा है. युवक को घायल करने के बाद गुलदार की ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाई है, जिसमें वह आबादी क्षेत्र से बाहर की तरफ भाग रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं, गुलदार के हमले में युवक के सिर और सीने में जख्म के निशान बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: जहर लेकर आत्महत्या करने कोतवाली पहुंचा बुजुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला ?
रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया गुलदार के हमले में घायल युवक की गर्दन तथा कुछ अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म बने हुए हैं. घायल की हालत खतरे से बाहर है. विभागीय स्तर पर नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर वन कर्मियों की गश्त शुरू करा दी गई है. साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.