नैनीताल: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर विवादों में हैं. सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. इस वजह से वे कुछ हिंदू संगठनों से निशाने पर आ गए हैं और कुछ उपद्रवियों ने नैनीताल स्थित उनके घर को चलाने का भी प्रयास किया. बताया जा रहा है कि वहां पर फायरिंग भी की. ईटीवी भारत ने ग्राउंड पर जाकर स्थिति का जायला लिया.
सलमान खुर्शीद का नैनीताल के सतखोल में घर है, हालांकि यहां पर वे बहुत कम रहते हैं. सोमवार को कुछ हिंदू संगठनों ने उनके घर में आगजनी की और गोलियां भी चलाई. पुतला फूंकने के नाम पर सतखोल पहुंचे हिंदूवादी संगठन ने पहले तो घर के पास पुतला फूंका और फिर घर के दरवाजे पर डीजल डालकर आग लगा दी, जिसके बाद इन 15 लोगों ने नारेबाजी कर करीब 7 गोलियां घर पर चलाई. इन गोलियों से घर के शीशे पूरी तरह से टूट गए.
पढ़ें- नैनीताल: सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, पुलिस को मिले सात राउंड फायरिंग के सबूत
इतना ही नहीं उपद्रवी केयरटेकर को जान से मारने और रात में ही पूरे घर में आग लगने की घमकी देते रहे. घटना के बाद मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों की पहचान की है. फिलहाल पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य शोभा कपिल के पति राकेश कपिल के खिलाफ बलवाऔर आगजनी करने के मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 436 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
केयरटेकर के परिवार से भी हुई मारपीट: केयरटेकर ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदर्शन के नाम पर कई लोग घर में घुसे और उनके परिवारजनों के साथ मारपीट की. साथ ही परिवार के सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी और घर पर फायरिंग भी की है. इस घटना के बाद केयरटेकर और उसका परिवार काफी डरा हुआ है.
पढ़ें- नैनीताल स्थित घर पर आगजनी के बाद सलमान खुर्शीद बोले- क्या मैं अब भी गलत हूं?
केयरटेकर के परिवार को पिस्टल से डराया: केयरटेकर की बेटी विमला ने बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे के आसपास 15 से 20 लोग उनके घर पर पहुंचे और उनसे हिंदू होने का सबूत मांगा. इसके बाद उनकी बीमार माता से मारपीट की और जब उनकी भाभी ने घटना का विरोध किया तो प्रदर्शनकारियों ने रिवाल्वर निकालकर उनकी भाभी के सिर पर तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद डर के मारे परिवार के सभी लोग भाग गए, तभी प्रदर्शनकारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर की.
विमला ने सलमान खुर्शीद को दी जानकारी: घर में जो उपद्रव हुआ है, विमला ने उसकी जानकारी फोन पर सलमान खुर्शीद को दी. सलमान खुर्शीद ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की तो मामला पुलिस-प्रशासन तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. भवाली सीओ सिटी भूपेंद्र धोनी और मुक्तेश्वर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
घटना के बाद विमला ने बताया कि उपद्रव में क्षेत्रीय भाजपा नेता कुंदन चीलवाल और राकेश कपिल समेत 20 लोग शामिल थे, जिन्होंने उनके घर में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से गोली के खाली खोखे भी बरामद किए हैं. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था.