हल्द्वानी: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रदेश के बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की है. उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार आने पर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाएगा. इतना ही नहीं विधायक कुंजवाल ने पीसीसी कार्यालय से हरीश रावत के पोस्टर गायब होने पर कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधते घटिया मानसिकता का आरोप लगाया है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी लोगों को ध्यान भटकाने के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की है. गैरसैंण में केवल एक सत्र कराने के लिए बीजेपी ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की है. बीजेपी की मनसा स्थाई राजधानी नहीं बनाने की है. राजधानी के नाम पर बीजेपी ने वहां कोई व्यवस्था नहीं की है. जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने वहां पर भारी भरकम बजट भी जारी किया. जिससे वहां पर व्यवस्थाएं ठीक की जाए. लेकिन, बीजेपी उन बजट से कोई व्यवस्था नहीं की. ऐसे में वहां ग्रीष्मकालीन राजधानी कैसे हो सकती है.
पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
वहीं, विधायक कुंजवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बोर्ड से हरीश रावत के नाम गायब होने पर कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ घटिया मानसिकता के लोग हरीश रावत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. लेकिन, हरीश रावत उत्तराखंड के जन-जन के नेता है, जिनकी लोकप्रियता वर्तमान मुख्यमंत्री से ज्यादा है.