ETV Bharat / state

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मां नैनी देवी के किए दर्शन - नैनीताल हिंदी समाचार

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य इन दिनों नैनीताल दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने मां नैना देवी मंदिर में पहुंच कर दर्शन किए.

nainital
ने किए मां नैना देवी के दर्शन
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 8:11 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड की राज्यपाल इन दिनों नैनीताल के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने 51 शक्तिपीठों में शुमार नैना देवी मंदिर पहुंच कर माता के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो मां नैना देवी के प्रति काफी आस्था रखती हैं. उन्होंने बताया कि वो जब भी यहां आती हैं तो मां के दरबार में हाजिरी जरूर लगाती हैं.

राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि उन्होंने मां नैना देवी से देश और दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है, जिससे सभी देशवासी सुरक्षित और सुखी जीवन यापन कर सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से आज देश और दुनिया के हालात काफी खराब हो चुके हैं. कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खो दिया है, जिसका उन्हें बेहद दु:ख है.

राज्यपाल ने किए मां नैना देवी के दर्शन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड ने तैयार किया 10वीं-12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला, शासन से मंजूरी का इंतजार

वहीं, राज्यपाल ने कहा की पहाड़ के जिन लोगों को मदद की दरकार है, उनको स्वयं सहायता समूह, एनजीओ और प्रशासन के मदद से राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. ताकि कोरोना काल में लोगों को कुछ राहत मिल सके. वहीं, उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे नशे के लेकर चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस अच्छा काम कर रही है. उन्होंने बताया कि नशे के बढ़ते का कारोबार रोकने के लिए वह खुद भी मॉनिटरिंग कर रही हैं.

नैनीताल: उत्तराखंड की राज्यपाल इन दिनों नैनीताल के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने 51 शक्तिपीठों में शुमार नैना देवी मंदिर पहुंच कर माता के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो मां नैना देवी के प्रति काफी आस्था रखती हैं. उन्होंने बताया कि वो जब भी यहां आती हैं तो मां के दरबार में हाजिरी जरूर लगाती हैं.

राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि उन्होंने मां नैना देवी से देश और दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है, जिससे सभी देशवासी सुरक्षित और सुखी जीवन यापन कर सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से आज देश और दुनिया के हालात काफी खराब हो चुके हैं. कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खो दिया है, जिसका उन्हें बेहद दु:ख है.

राज्यपाल ने किए मां नैना देवी के दर्शन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड ने तैयार किया 10वीं-12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला, शासन से मंजूरी का इंतजार

वहीं, राज्यपाल ने कहा की पहाड़ के जिन लोगों को मदद की दरकार है, उनको स्वयं सहायता समूह, एनजीओ और प्रशासन के मदद से राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. ताकि कोरोना काल में लोगों को कुछ राहत मिल सके. वहीं, उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे नशे के लेकर चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस अच्छा काम कर रही है. उन्होंने बताया कि नशे के बढ़ते का कारोबार रोकने के लिए वह खुद भी मॉनिटरिंग कर रही हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.