हल्द्वानी: बहुत से व्यापारी कोरोना संकट के बीच GST का भुगतान नहीं कर पाए हैं, जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है. हालांकि, अनलॉक के तहत पूरी छूट मिलने के बाद व्यापारियों का व्यापार फिर से पटरी पर लौट आया है. लेकिन व्यापारी GST रिटर्न दाखिल करने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है.
वहीं, अब विभाग, GST रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले व्यापारियों के खिलाफ नोटिस के साथ अब उनका पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगस्त महीने का मासिक रिटर्न यानी GST r3b दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई थी. बावजूद इसके अभी कई व्यापारियों ने रिटर्न दाखिल नहीं किया है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी संभाग के करीब 75 प्रतिशत व्यापारियों ने मासिक रिटर्न फाइल किया है, जबकि 25% व्यापारियों ने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: CORONA: सीएम ने शुरू किया जागरूकता अभियान, विधायकों और अधिकारियों को दिलाई शपथ
वहीं, अब राज्य कर विभाग ने व्यापारियों को SMS और ई-मेल के जरिए नोटिस भेज कर पेनल्टी की कार्रवाई करने जा रहा है. साथ ही पेनॉल्टी नहीं जमा करने पर GST पंजीकरण निरस्त करने तक की बात कही जा रही है. सहायक आयुक्त GST, गौरव पंत ने बताया कि हल्द्वानी संभाग के करीब 25% व्यापारियों ने अभी तक GST जमा नहीं किया है, जिसमें करीब 3,000 व्यापारी शामिल हैं.