ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बदली स्कूल की सूरत, प्राइवेट स्कूलों को दे रहा मात - giving it to private schools

प्रधानाचार्य के प्रयासों से राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ की सूरत बदल गई है. अब यह सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को भी दे मात रहा है.

etv bharat
सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बदली स्कूल का सूरत
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 8:57 PM IST

हल्द्वानी: सरकार जहां सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के लाख दावे करती है लेकिन, फिर भी सरकारी स्कूलों का शिक्षा का स्तर नहीं सुधर पाता है. लेकिन नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ के प्राचार्य ने अपने स्कूल की दशा और दिशा ऐसे सुधार दी है कि अब ये सरकारी इंटर कॉलेज प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है.

सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बदली स्कूल की सूरत

इस स्कूल में प्राइवेट स्कूलों में मिलने वाली सभी सुविधा उपलब्ध हैं. क्लासरूम पूरी तरह से हाईटेक फर्नीचर से युक्त है. साथ ही बच्चें ई-क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई करते हैं. यही नहीं स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ लाइब्रेरी में जनरल नॉलेज की किताबों और दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध कराए जाते हैं. वहीं स्कूल में सभी प्रकार के खेल की सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ टॉयलेट, वॉशरूम और मिड-डे मील बनाने उचित साफ-सफाई की जाती है.

एक ओर जहां स्कूलों की शिक्षा को स्तर को सुधारने का प्रयास सरकार को करना चाहिए. उस प्रयास को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. बीसी जोशी ने कर दिखाया है. उनके प्रयास से स्थानीय लोग कहने लगे हैं कि वास्तव में हमारे सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर और व्यवस्था में सुधार हो सकता है. वे कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने में नहीं हिचकिचाएंगे.

ये भी पढ़ें: हाउस टैक्स को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, वादा खिलाफी का लगाया आरोप

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. डीसी जोशी ने बताया कि एक साल पहले जब वह स्कूल के प्रधानाचार्य के पद पर यहां नियुक्त हुए थे. तब स्कूल की हालात काफी खराब थी. जिसके बाद उन्होंने प्रण लिया कि शिक्षकों सहित स्थानीय लोगों की मदद से वे स्कूल की दशा और दिशा को ठीक करेंगे. जिसमें स्थानीय लोगों और शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला और आज स्कूल आस-पास के प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है. यही नहीं इस स्कूल के कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो खेल में रुचि रखते हुए नेशनल गेम्स में भी हिस्सा ले रहे हैं.

हल्द्वानी: सरकार जहां सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के लाख दावे करती है लेकिन, फिर भी सरकारी स्कूलों का शिक्षा का स्तर नहीं सुधर पाता है. लेकिन नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ के प्राचार्य ने अपने स्कूल की दशा और दिशा ऐसे सुधार दी है कि अब ये सरकारी इंटर कॉलेज प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है.

सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बदली स्कूल की सूरत

इस स्कूल में प्राइवेट स्कूलों में मिलने वाली सभी सुविधा उपलब्ध हैं. क्लासरूम पूरी तरह से हाईटेक फर्नीचर से युक्त है. साथ ही बच्चें ई-क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई करते हैं. यही नहीं स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ लाइब्रेरी में जनरल नॉलेज की किताबों और दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध कराए जाते हैं. वहीं स्कूल में सभी प्रकार के खेल की सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ टॉयलेट, वॉशरूम और मिड-डे मील बनाने उचित साफ-सफाई की जाती है.

एक ओर जहां स्कूलों की शिक्षा को स्तर को सुधारने का प्रयास सरकार को करना चाहिए. उस प्रयास को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. बीसी जोशी ने कर दिखाया है. उनके प्रयास से स्थानीय लोग कहने लगे हैं कि वास्तव में हमारे सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर और व्यवस्था में सुधार हो सकता है. वे कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने में नहीं हिचकिचाएंगे.

ये भी पढ़ें: हाउस टैक्स को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, वादा खिलाफी का लगाया आरोप

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. डीसी जोशी ने बताया कि एक साल पहले जब वह स्कूल के प्रधानाचार्य के पद पर यहां नियुक्त हुए थे. तब स्कूल की हालात काफी खराब थी. जिसके बाद उन्होंने प्रण लिया कि शिक्षकों सहित स्थानीय लोगों की मदद से वे स्कूल की दशा और दिशा को ठीक करेंगे. जिसमें स्थानीय लोगों और शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला और आज स्कूल आस-पास के प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है. यही नहीं इस स्कूल के कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो खेल में रुचि रखते हुए नेशनल गेम्स में भी हिस्सा ले रहे हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.