ETV Bharat / state

दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी - उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन

शासन ने आंचल ब्रांड दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए ₹10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की है. हालांकि अभी भी प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों की 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बकाया है.

haldwani news
आंचल ब्रांड दुग्ध संघ
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:48 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड के आंचल ब्रांड दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर है. दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जल्द ही दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि वितरित करने जा रहा है. प्रोत्साहन राशि के तौर पर शासन ने 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं. दीपावली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में प्रदेश के आंचल डेयरी से जुड़े 52 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा.

दुग्ध उत्पादकों के लिए प्रोत्साहन राशि जारी.

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि बीते 2019 अप्रैल महीने से दुग्ध उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि बकाया है. शासन ने ₹10 करोड़ जारी किए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दुग्ध उत्पादकों को करीब 6 महीने की प्रोत्साहन राशि का वितरण हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंः पावनी ने शौक को बनाया कमाई का जरिया, घर पर बना रही हैं चॉकलेट

बताया जा रहा है कि प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों की करीब 16 महीने की ₹32 करोड़ प्रोत्साहन राशि बकाया है. ऐसे में शासन ने 10 करोड़ जारी कर दुग्ध उत्पादकों को राहत दी है. ये भी बताया जा रहा है कि अभी भी दुग्ध उत्पादकों की 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बकाया है.

निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि सभी दुग्ध संघों को निर्देशित किया जा चुका है कि दिवाली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि उनके खाते में डाल दी जाए, जिससे दुग्ध उत्पादकों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी: आंगनबाड़ी केंद्र से मिला गुड़ खाकर गर्भवती महिला हुई बीमार

गौर हो कि आंचल डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दूध के दाम के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. बीते 16 महीने से दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. ऐसे में शासन ने पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये जारी किये हैं. बकाया राशि जल्द जारी होने की उम्मीद है.

हल्द्वानीः उत्तराखंड के आंचल ब्रांड दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर है. दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जल्द ही दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि वितरित करने जा रहा है. प्रोत्साहन राशि के तौर पर शासन ने 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं. दीपावली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में प्रदेश के आंचल डेयरी से जुड़े 52 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा.

दुग्ध उत्पादकों के लिए प्रोत्साहन राशि जारी.

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि बीते 2019 अप्रैल महीने से दुग्ध उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि बकाया है. शासन ने ₹10 करोड़ जारी किए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दुग्ध उत्पादकों को करीब 6 महीने की प्रोत्साहन राशि का वितरण हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंः पावनी ने शौक को बनाया कमाई का जरिया, घर पर बना रही हैं चॉकलेट

बताया जा रहा है कि प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों की करीब 16 महीने की ₹32 करोड़ प्रोत्साहन राशि बकाया है. ऐसे में शासन ने 10 करोड़ जारी कर दुग्ध उत्पादकों को राहत दी है. ये भी बताया जा रहा है कि अभी भी दुग्ध उत्पादकों की 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बकाया है.

निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि सभी दुग्ध संघों को निर्देशित किया जा चुका है कि दिवाली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि उनके खाते में डाल दी जाए, जिससे दुग्ध उत्पादकों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी: आंगनबाड़ी केंद्र से मिला गुड़ खाकर गर्भवती महिला हुई बीमार

गौर हो कि आंचल डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दूध के दाम के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. बीते 16 महीने से दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. ऐसे में शासन ने पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये जारी किये हैं. बकाया राशि जल्द जारी होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.