हल्द्वानी: डेयरी फेडरेशन से जुड़े आंचल डेयरी के दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. दूध उत्पादकों का पिछले एक सालों से बकाया दुग्ध प्रोत्साहन राशि को सरकारी ने जारी कर दिया है. उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक एवं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दूध उत्पादकों का प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है. जिसके तहत सरकार ने ₹15 करोड़ 37 लाख रुपए जारी किए हैं.
नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने उत्पादकों के बकाया राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार वयक्त किया. उन्होंने कहा प्रोत्साहन राशि मिल जाने से दूध उत्पादन से जुड़े किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ चैत्र नवरात्र के मौके पर गाय का होमोनाइज्ड दूध बाजार में उतारने जा रहा है. इसके अलावा बाजारों में डिमांड को देखते हुए अब आंचल डेयरी ने 15 किलो पैकिंग में देसी घी को भी लॉन्च किया है.
पढे़ं- Ankita Bhandari Murder: CBI जांच वाली याचिका पर SC में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
इसके अलावा पशु पोषण योजना अंतर्गत पशु आहार साइलेज व मिनरल मिक्सर की दरों में अनुदान के लिए 2 करोड़ 66 लाख, पर्वतीय क्षेत्र में सचिव प्रोत्साहन योजना में 36 लाख 05 हजार, महिला डेयरी योजना में 54 लाख 86 हजार व पशुचारा परिवहन अनुदान में 1 करोड़ 22 लाख वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 20 करोड़ 08 लाख की भारी भरकम धनराशि नैनीताल दुग्ध संघ को प्राप्त हुई है.
उन्होंने बताया दुग्ध संघ द्वारा उपभोक्ताओं एवं उत्पादकों की व्यापक मांग को देखते हुए प्रथम नवरात्रि से 450 एमएल पैकिंग में 25 रू में गाय का होमोनाइज्ड दूध उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा. दुग्ध उर्पाजन बढाये जाने व पर्वतीय क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक नया दुग्ध मार्ग संचालित किया गया. जिससे प्रतिमाह लगभग चार हजार लीटर दूध उर्पाजित हो रहा है.