हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी अभियान तेज कर दिया है. हल्द्वानी में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आप प्रत्याशी सुमित टिक्कू के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. गोपाल राय ने कहा पिछले 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है. यहां की जनता भी हर 5 साल में कांग्रेस और बीजेपी को बराबर मौका देती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. आम आदमी पार्टी के पक्ष में लगातार माहौल बनता जा रहा है. इससे यह तय है कि करीब 45 सीटों पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने लॉन्च किया उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र, महिलाओं को 40% सरकारी रोजगार का वादा
गोपाल राय ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी के तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले जाने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले विधानसभा चुनाव में दो-दो सीटों से चुनाव हार गए थे. इस बार उनका क्या होने वाला है? यह 14 फरवरी को तय हो जाएगा. जबकि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री बदलने के अलावा और दूसरा काम बचा ही नहीं है.