नैनीताल: कुमाऊं मंडल विकास निगम अपनी बिगड़ती अर्थव्यवस्था को सुधारने, निगम के कर्मचारियों को नियमित करने और उनके वेतन में वृद्धि करने समेत अन्य कार्यों के लिए अपने दो होटलों को लीज पर देने का फैसला किया है.
कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक रोहित मीणा ने बताया कि नैनीताल के नौकुचियाताल क्षेत्र में बना परिचय होटल और अल्मोड़ा स्थित मोहन होटल को लीज पर देने जा रहा है. जल्द ही इसकी निविदा भी आमंत्रित कर दी जाएगी और इन दिनों होटलों को लीज पर देने के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपए से बोली शुरू की जाएंगी.
पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान, 'विकास' के लिए PM नहीं मेयर धन्यवाद के पात्र
निगम के होटलों की स्थिति को सुधारने और उनको थ्री स्टार कैटेगरी में लाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा 15 करोड़ का लोन लिया जाएगा. ताकि कुमाऊं मंडल विकास निगम के होटलों को देश के टॉप होटलों में शुमार किया जा सके. साथ ही कुमाऊं मंडल विकास निगम करीब अपने 15 होटलों में 120 अतिरिक्त कमरे भी बनाएगा. जिससे कुमाऊं मंडल विकास निगम को सालाना 7 करोड़ रुपए की आय होगी.