हल्द्वानी: पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्था दिखाई देने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को 1 महीने के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.
विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि काठगोदाम देश के सुंदर और साफ-स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में एक है. उन्होंने अधिकारियों को इसे बेहतर और सुंदर बनाने के निर्देश दिए हैं. इस पर काम जल्द शुरू होगा. इसके अलावा काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों के संचालन को लेकर जीएम ने कहा कि जल्द कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-हल्द्वानी में युवती को बंधक बनाकर लूट, उड़ा ले गए दो लाख की नकदी और सोना
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के कोविड-19 के नियमों के तहत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जल्द अन्य ट्रेनों का भी संचालन किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा कई अन्य कार्यों को भी रेलवे द्वारा पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.