ETV Bharat / state

काठगोदाम से कॉलेज को निकली छात्रा लापता, परिजनों को अपहरण की आशंका - Haldwani Crime News

काठगोदाम थाना क्षेत्र की एक छात्रा सोमवार से लापता है. छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. सोमवार शाम जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. थक हारकर परिजनों ने पुलिस को छात्रा की गुमशुदगी की तहरीर दी है. परिजनों को छात्रा के अपहरण की आशंका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:55 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती सोमवार को कॉलेज जाने की बात कर घर से निकली थी. लेकिन छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार से लापता है. ऐसे में परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए अपनी बेटी को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है.

बताया जा रहा है कि शहर के दमुवाढूंगा क्षेत्र की रहने वाली छात्रा सोमवार को हल्द्वानी से गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज गई थी. लेकिन छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गई. वहीं 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी. तहरीर में अपहरण और हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.

दमुवाढूंगा के बैड़ीखत्ता निवासी प्रवेश चन्द्र सिमवाल ने काठगोदाम थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी बहन मीनाक्षी चन्द्रा (32) सोमवार की सुबह 9 बजे गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज के लिए निकली थी. मीनाक्षी को गांव के तिराहे स्थित सुभाष चंद्रा के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद से वह लापता है.

सोमवार देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं आई तो उसके कॉलेज में जानकारी की गई. पता चला कि वह कॉलेज पहुंची ही नहीं थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी बहुत तलाश की गई. युवती के परिजनों का कहना है कि सभी जगह उसकी तलाश कर ली गई है. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है. युवती के भाई प्रवेश सिमवाल ने अपनी बहन का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है. इसके साथ ही मामले की काठगोदाम थाने को तहरीर दी.
ये भी पढ़ें: तालीबानी अंदाज में हल्द्वानी के युवक की पीलीभीत में सरेआम हत्या, 'साथी' ने ही किया वार

इधर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में है. छात्रा की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी तलाश कर सच्चाई सामने लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि युवती की खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. जल्दी ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती सोमवार को कॉलेज जाने की बात कर घर से निकली थी. लेकिन छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार से लापता है. ऐसे में परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए अपनी बेटी को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है.

बताया जा रहा है कि शहर के दमुवाढूंगा क्षेत्र की रहने वाली छात्रा सोमवार को हल्द्वानी से गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज गई थी. लेकिन छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गई. वहीं 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी. तहरीर में अपहरण और हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.

दमुवाढूंगा के बैड़ीखत्ता निवासी प्रवेश चन्द्र सिमवाल ने काठगोदाम थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी बहन मीनाक्षी चन्द्रा (32) सोमवार की सुबह 9 बजे गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज के लिए निकली थी. मीनाक्षी को गांव के तिराहे स्थित सुभाष चंद्रा के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद से वह लापता है.

सोमवार देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं आई तो उसके कॉलेज में जानकारी की गई. पता चला कि वह कॉलेज पहुंची ही नहीं थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी बहुत तलाश की गई. युवती के परिजनों का कहना है कि सभी जगह उसकी तलाश कर ली गई है. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है. युवती के भाई प्रवेश सिमवाल ने अपनी बहन का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है. इसके साथ ही मामले की काठगोदाम थाने को तहरीर दी.
ये भी पढ़ें: तालीबानी अंदाज में हल्द्वानी के युवक की पीलीभीत में सरेआम हत्या, 'साथी' ने ही किया वार

इधर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में है. छात्रा की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी तलाश कर सच्चाई सामने लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि युवती की खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. जल्दी ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.