रामनगर: शहर के गर्जिया क्षेत्र से घर से स्कूल के लिए निकली एक छात्रा (Ramnagar school girl missing) रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी को खोजने की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस (Ramnagar Police) ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.
गौर हो कि छात्रा के रहस्यमय तरीके से लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं.परिजनों द्वारा छात्रा की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि छात्रा 11वीं में पढ़ती है.
पढ़ें-नरेंद्र वाल्मीकि गैंग का गुर्गा सचिन वाल्मीकि अरेस्ट, युगल की हत्या के लिए ली थी 10 लाख की सुपारी
बीते दिन छात्रा घर से सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम को जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. वहीं एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.