हल्द्वानी: मुखानी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (girl died in suspicious circumstances) हुई है. परिजनों के मुताबिक युवती छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
पुलिस के मुताबिक सीएमटी कॉलोनी डहरिया मुखानी में वाली श्वेता (27) पुत्री नवीन चंद्र उप्रेती मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद छत पर टहल रही थी. इस दौरान वह किसी रिश्तेदार से फोन से बात भी कर रही थी. बताया जा रहा है कि श्वेता ने रेलिंग के पास अपना संतुलन खो दिया. जिसके बाद वह नीचे गैलरी में गिर गई.
पढे़ं- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी
श्वेता की चीख सुनकर परिजन श्वेता को आनन फानन में एसटीएच ले आए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक गंभीर चोट लगी थी. युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मुखानी पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.