ETV Bharat / state

प्रेमी से कहासुनी पर प्रेमिका ने गटका जहर, मामूली विवाद पर युवक ने लगाई फांसी - आर्मी में तैनात युवक

हल्द्वानी में एक युवती ने प्रेमी से कहासुनी पर जहर गटक लिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती का आर्मी के जवान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके अलावा पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगा ली.

सुशीला तिवारी अस्पताल
Sushila Tiwari Hospital
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:24 AM IST

हल्द्वानी: प्रेमी से कहासुनी होने पर जहर गटकने वाली युवती ने सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, मुखानी में एक युवक ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

युवती की अस्पताल में मौतः पुलिस के मुताबिक, टनकपुर निवासी एक युवती की अपने प्रेमी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत गंभीर होने पर परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता का कहना है कि आर्मी में तैनात युवक से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जहां शनिवार को दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर उसकी बेटी ने जहर खा लिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम युवक ने FB पोस्ट में दी सिर काटने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखानी में युवक ने लगाई फांसीः दूसरी घटना मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां सिडकुल में नौकरी कर रहे एक युवक ने परिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर ली. मृतक की पत्नी 8 माह की गर्भवती है. युवक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुखानी थाना निवासी प्रगति विहार निवासी 29 वर्षीय संतोष सिंह बोरा सितारगंज सिडकुल में नौकरी करता था. वो इन दिनों काफी परेशान चल रहा था. तनाव के चलते कई दिन से कंपनी में काम करने भी नहीं जा रहा था. रविवार को युवक सुबह अपने कमरे में जाकर पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

वहीं, आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

हल्द्वानी: प्रेमी से कहासुनी होने पर जहर गटकने वाली युवती ने सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, मुखानी में एक युवक ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

युवती की अस्पताल में मौतः पुलिस के मुताबिक, टनकपुर निवासी एक युवती की अपने प्रेमी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत गंभीर होने पर परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता का कहना है कि आर्मी में तैनात युवक से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जहां शनिवार को दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर उसकी बेटी ने जहर खा लिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम युवक ने FB पोस्ट में दी सिर काटने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखानी में युवक ने लगाई फांसीः दूसरी घटना मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां सिडकुल में नौकरी कर रहे एक युवक ने परिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर ली. मृतक की पत्नी 8 माह की गर्भवती है. युवक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुखानी थाना निवासी प्रगति विहार निवासी 29 वर्षीय संतोष सिंह बोरा सितारगंज सिडकुल में नौकरी करता था. वो इन दिनों काफी परेशान चल रहा था. तनाव के चलते कई दिन से कंपनी में काम करने भी नहीं जा रहा था. रविवार को युवक सुबह अपने कमरे में जाकर पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

वहीं, आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.