ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - नैनीताल लेटेस्ट न्यूज

नैनीताल के चारखेत इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस युवती के आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 6:52 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यह एक युवती ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, युवती को फंदे से लटका देख आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है.

इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी विभा दीक्षित ने बताया कि युवती का नाम नेहा है, जो शहर के चारखेत में परिवार के साथ रहती थी. आज सुबह उसका शव घर के अंदर से फांसी के फंदे में लटका मिला है. पूछताछ में नेहा के परिजनों ने बताया कि वह रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी. सुबह जब परिजन युवती के कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटकी थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी.

पढ़ें- कुमाऊं मंडल में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में 5 और नैनीताल में 29 मार्ग बाधित

वहीं, आनन-फानन में परिजनों ने युवती को फंदे से उतारा और उसे बीडी पांडे अस्पताल ले आए. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है. डॉ हिमांशु ने बताया कि अस्पताल आने तक युवती की मौत हो चुकी थी. सीओ ने बताया कि युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यह एक युवती ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, युवती को फंदे से लटका देख आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है.

इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी विभा दीक्षित ने बताया कि युवती का नाम नेहा है, जो शहर के चारखेत में परिवार के साथ रहती थी. आज सुबह उसका शव घर के अंदर से फांसी के फंदे में लटका मिला है. पूछताछ में नेहा के परिजनों ने बताया कि वह रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी. सुबह जब परिजन युवती के कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटकी थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी.

पढ़ें- कुमाऊं मंडल में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में 5 और नैनीताल में 29 मार्ग बाधित

वहीं, आनन-फानन में परिजनों ने युवती को फंदे से उतारा और उसे बीडी पांडे अस्पताल ले आए. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है. डॉ हिमांशु ने बताया कि अस्पताल आने तक युवती की मौत हो चुकी थी. सीओ ने बताया कि युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.