ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सोने के भाव क्यों बिक रहा अदरक? रेट जानकर हैरान रह जाएंगे आप

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 1:01 PM IST

नैनीताल जिले में अदरक का उत्पादन कम होने से रेट आसमान छू रहे हैं. आलम यह है अदरक के थोक दाम (Ginger Wholesale Price) प्रति किलो 220 रुपये के पार हो चुका है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले सीजन में अदरक के उचित दाम ना मिलने से किसानों का इससे मोह भंग हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
हल्द्वानी में आसमान छू रहे अदरक के दाम

हल्द्वानी: इन दिनों शहर में अदरक की कीमतें आसमान छू रही हैं. 80 रुपये प्रति किलो बिकने वाला अदरक इस समय बाजार में ₹280 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. वहीं व्यापारी लोगों को अदरक महंगा ना लगे, इसलिए अदरक के भाव पाव में बता रहे हैं. वहीं अदरक महंगा होने से लोगों की रसोई से गायब होता जा रहा है.

haldwani
कम उत्पादन से बढ़े अदरक के दाम

उत्पादन घटने से बढ़े दाम: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अदरक का उत्पादन काफी बेहतर होता रहा है. पिछले 2 सालों में अदरक के दाम 10 से 20 प्रति किलो किसानों को मिलते थे, जिससे किसान मायूस थे. इसलिए पहाड़ के 20 से 25 प्रतिशत किसानों ने ही अदरक लगाया. जिस कारण उत्पादन घटने और मौसम की मार से अदरक मार्केट में महंगा बिक रहा है. पहाड़ों से हल्द्वानी मंडी में अदरक बहुत कम पहुंच रहा है. इस कारण रेट बढ़ना लाजमी है. इस समय हल्द्वानी मंडी में थोक में अदरक ₹220 प्रति किलो बिक रहा है.

haldwani
अदरक ने गड़बड़ाया लोगों का बजट
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: फलों का समर्थन मूल्य देर से घोषित होने से काश्तकार मायूस

क्या कह रहे सब्जी विक्रेता: सब्जी कारोबारी बताते हैं कि अदरक की कीमत महंगी होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि पिछले 2 सालों में काश्तकारों को अदरक का अच्छा रेट नहीं मिला है. जिसकी वजह से इस साल काश्तकारों ने अदरक लगाया ही नहीं. इसकी वजह से अदरक का उत्पादन बेहद कम हुआ है. कारोबारियों का कहना है कि अदरक का अच्छा बीज भी काश्तकारों के पास नहीं है. अदरक में यह तेजी इस साल के अंत तक रह सकती है. बहरहाल अभी जिस हिसाब से अदरक में तेजी है, उसको देख कर आने वाले दिनों में अदरक की कीमतें कम होने वाली नहीं लग रही हैं. कम उत्पादन की वजह से अदरक के दाम आसमान छू रहे हैं.

हल्द्वानी में आसमान छू रहे अदरक के दाम

हल्द्वानी: इन दिनों शहर में अदरक की कीमतें आसमान छू रही हैं. 80 रुपये प्रति किलो बिकने वाला अदरक इस समय बाजार में ₹280 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. वहीं व्यापारी लोगों को अदरक महंगा ना लगे, इसलिए अदरक के भाव पाव में बता रहे हैं. वहीं अदरक महंगा होने से लोगों की रसोई से गायब होता जा रहा है.

haldwani
कम उत्पादन से बढ़े अदरक के दाम

उत्पादन घटने से बढ़े दाम: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अदरक का उत्पादन काफी बेहतर होता रहा है. पिछले 2 सालों में अदरक के दाम 10 से 20 प्रति किलो किसानों को मिलते थे, जिससे किसान मायूस थे. इसलिए पहाड़ के 20 से 25 प्रतिशत किसानों ने ही अदरक लगाया. जिस कारण उत्पादन घटने और मौसम की मार से अदरक मार्केट में महंगा बिक रहा है. पहाड़ों से हल्द्वानी मंडी में अदरक बहुत कम पहुंच रहा है. इस कारण रेट बढ़ना लाजमी है. इस समय हल्द्वानी मंडी में थोक में अदरक ₹220 प्रति किलो बिक रहा है.

haldwani
अदरक ने गड़बड़ाया लोगों का बजट
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: फलों का समर्थन मूल्य देर से घोषित होने से काश्तकार मायूस

क्या कह रहे सब्जी विक्रेता: सब्जी कारोबारी बताते हैं कि अदरक की कीमत महंगी होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि पिछले 2 सालों में काश्तकारों को अदरक का अच्छा रेट नहीं मिला है. जिसकी वजह से इस साल काश्तकारों ने अदरक लगाया ही नहीं. इसकी वजह से अदरक का उत्पादन बेहद कम हुआ है. कारोबारियों का कहना है कि अदरक का अच्छा बीज भी काश्तकारों के पास नहीं है. अदरक में यह तेजी इस साल के अंत तक रह सकती है. बहरहाल अभी जिस हिसाब से अदरक में तेजी है, उसको देख कर आने वाले दिनों में अदरक की कीमतें कम होने वाली नहीं लग रही हैं. कम उत्पादन की वजह से अदरक के दाम आसमान छू रहे हैं.

Last Updated : Jun 12, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.