नैनीताल: नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र का डिजिटल नक्शा बनाने के लिए नैनीताल में जियो मैपिंग का कार्य शुरू हो गया है. जिओ मेपिंग का काम दिल्ली की प्राइवेट संस्था रेंको टेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया हैं. जिसने नैनीताल में प्रारंभिक काम शुरू कर दिया हैं.
6 हजार व्यवसायिक और घरेलू भवन चिन्हित: जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में अब तक करीब 6 हजार व्यवसायिक और घरेलू भवन चिन्हित हैं, जिनका आकंड़ा वर्तमान में नगर पालिका के पास मौजूद है. जिनसे नगर पालिका टैक्स लेती है. शहर में कई वर्षों से भवनों के निर्माण हो रहे हैं, जिनकी जानकारी नगर पालिका के पास नहीं है. जिसको देखते हुए जिओ मैपिंग करवाई जा रही है, ताकि नगर पालिका के पास घरेलू और व्यवसायिक भवनों का सटीक डाटा मिल सके.
1 साल तक सर्वे करेगी कंपनी: उन्होंने बताया कि जिओ मैपिंग के लिए केंद्र सरकार द्वारा रेंको टेक प्राइवेट लिमिटेड को नैनीताल भेजा गया है, जो नैनीताल में 1 साल तक ड्रोन और स्थलीय निरीक्षण कर मैप तैयार करेगी. नक्शा बनने के बाद करीब 6 महीने तक नगर पालिका में हवाई और स्थलीय निरीक्षण के बाद तैयार किए गए सर्वे का डेटा बनाकर नगर पालिका को कंपनी सुपुर्द करेगी.
सर्वे पूरा होने के बाद पालिका की आय में होगी वृद्धि:नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया सर्वे पूरा होने के बाद प्राप्त आंकड़ों के आधार पर नगर पालिका नैनीताल शहर में व्यवसायिक और घरेलू भवनों से भवन कर, सफाई कर समेत विभिन्न कर लेगी. जिससे उसे सालाना करोड़ों की आमदनी होगी. उन्होंने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद नगर पालिका को शहर में बने भवनों की सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी. सर्वे के बाद शहर में कितने भवन वैध और कितने अवैध उनकी जानकारी भी आसानी से प्राप्त हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: नैनी झील की तलहटी में तेजी से कम हो रही ऑक्सीजन, अस्तित्व को बचाने के लिए कार्यशाला में हुआ मंथन