रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर पहुंचे पूर्व सीएम व गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर की खास बातचीत की. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि रामनगर को जिम कॉर्बेट और पर्यटन की दृष्टि से पूरा देश जानता है. रामनगर को विश्व पर्यटन क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से सरकार लगातार काम कर रही है. आज देश के कोने-कोने से पर्यटक रामनगर पहुंच रहे हैं.
वहीं, रामनगर में शिक्षा व स्वास्थ्य की लगातार अनदेखी और रामनगर अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के बाद रेफर अस्पताल बन जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार यहां स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर गंभीर है. लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को सुविधाओं से साथ बढ़ाने का काम कर रही है. प्रदेश के एम्स मरीजों को पहले देश के एक मात्र एम्स अस्पताल दिल्ली भेजा जाता था. लेकिन अब उत्तराखंड में एम्स अस्पताल है. इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिली है.
ये भी पढ़ेंः गंगा दशहरा पर्व पर CM धामी ने की मां गंगा की पूजा, देखें वीडियो
सड़कों के विस्तार का मैप किया जा रहा तैयारः वहीं, रामनगर की बदहाल सड़कों के सवाल पर उन्होंने कहा कि रामनगर का बड़ा इलाका कॉर्बेट पार्क क्षेत्र से लगने के कारण कुछ अड़चनें आ रही है. लेकिन जल्द ही इन अड़चनों को दूर कर क्षेत्र की सड़कों का कार्य किया जाएगा. सड़कों के विस्तार और सुधारीकरण के लिए मैप पर कार्य चल रहा है. आने वाले समय में नेशनल हाईवे का विस्तार किया जाएगा, जिससे चारधाम यात्रियों को भी यातायात में सुविधा मिलेगी.
सरकार ने जताया भरोसाः इसके अलावा सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार के 8 साल के सफल कार्यकाल का बखान किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को जनता ने अपना समर्थन दिया है. आज केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास को लेकर कई काम किए जा रहे हैं. जनता के लिए भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं. दूसरी तरफ उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार पर विश्वास जताते हुए पुनः प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है. मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को जनता ने स्वीकार करते हुए उनकी उपचुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत भी इसका एक प्रमाण है.