हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कोई ओर नहीं बल्कि सरकारी संस्था ही पलीता लगाने में लगी हुई है. इसका एक उदाहरण नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देखने को मिला. हल्द्वानी शहर में जगह-जगह सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
सड़कों किनारे पड़ी ये गंदगी न सिर्फ शहर की खूबसूरती पर दाग लगा रही है, बल्कि नई-नई बीमारियों को भी जन्म दे रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल मंडी बाईपास इलाके का है. पूरा बाईपास इन दिनों कूड़े से पटा हुआ है. गंदगी की आलम यह है कि इस इलाके से लोगों को निकलना दूभर हो गया है. बाहर से आने वाले हजारों पर्यटक भी रोज इसी रास्ते से गुजरते है.
पढ़ें- पर्यटन दिवस विशेष: उत्तराखंड को आखिर कब मिलेंगे 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन ?
स्थानीय लोगों ने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में इन दिनों डेंगू और वायरल महामारी का रूप ले चुका है, लेकिन नगर निगम सफाई कराने के बचाए कूड़ा इधर-उधर फेंक रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का कहना है कि यदि निगम ने जल्द ही यहां कूड़ा नहीं उठाया तो वो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- एक हजार वोटरों के नाम सूची से गायब, हाई कोर्ट ने SDM को किया तलब
नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 3 दिन के भीतर इस इलाके में सफाई करवा दी जाएगी. गंदगी को लेकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.