हल्द्वानीः आगामी 15 मार्च को उत्तराखंड में फूलदेई का त्योहार मनाया जाएगा. उत्तराखंड का यह लोकप्रिय और पारंपरिक त्योहार है, जो प्रकृति को समर्पित है. फूलदेई वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देती है. यह त्योहार बिना फ्योंली के फूल के अधूरा माना जाता है. फूलदेई पर्व में फ्योंली अहम स्थान रखता है. इनदिनों पहाड़ों में फ्योंली की भरमार देखी जा रही है. हर ओर पीले फूल नजर आ रहे हैं. जो बरबस ही सभी को आकर्षित कर रहा है.
दरअसल, सर्दियों का मौसम जब निकल जाता है तो उत्तराखंड के पहाड़ पीले फूल से लकदक हो जाते हैं. इस फूल का नाम है 'फ्योंली', फ्योंली के पीले रंग के फूल खिलने का मतलब है, वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक. पहाड़ों में आज कल बुरांश और फ्योंली के फूल खिले हुए हैं. जिसका फूलदेई से खास नाता भी है. फूलदेई आमतौर पर छोटे बच्चों का पर्व है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में समय से पहले खिले फ्योंली के फूल, चिंता में पड़े वैज्ञानिक
सुख और समृद्धि का प्रतीक फूलदेई त्योहार उत्तराखंड की गढ़ कुमाऊं संस्कृति की पहचान है. ऐसे में सभी को वसंत और इस त्योहार का इंतजार रहता है. खासकर छोटे बच्चों में फूलदेई को लेकर उत्सुकता बढ़ती जाती है. घर-घर में फूलों की बारिश होती रहे. हर घर सुख-समृद्धि से भरपूर हो. इसी भावना के साथ बच्चे अपने गांव के साथ आस-पास के गांव में जाकर घरों की दहलीज पर फूल गिराते हैं और उस घर के लिए मंगलमय कामना करते हैं.
इस बार फूलदेई का त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन बच्चे फ्योंली, बुरांश के फूलों को चुनकर फूलदेई मनाएंगे. जहां घर की मालकिन इन बच्चों को चावल, गुड़ के साथ दक्षिणा के रूप में रुपए भी देंगे. पहाड़ की बाल पर्व की परंपरा जो मानव और प्रकृति के बीच के पारस्परिक संबंधों का प्रतीक है तो फ्योंली का फूल समृद्धि और खुशहाली का. वक्त के साथ तरीके बदले हैं, लेकिन उत्तराखंड में परंपराएं अब भी जिंदा है. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.