हल्द्वानी: बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना में 5 पैरा कमांडो जवान राकेश मिश्रा की छुट्टी पर घर आने के दौरान हुई मौत (Para commando Jawan Rakesh Mishra) के बाद आज बिंदुखत्ता से शव यात्रा निकाली गई. चित्रशिला घाट पर पैरा कमांडो राकेश मिश्रा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral of Rakesh Mishra at Chitrashila Ghat) किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि बिंदुखत्ता के काररोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर दत्त मिश्रा 5 पैरा कमांडो की गुड़गांव स्थित यूनिट में कमांडो के पद पर तैनात थे. वह 16 दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे. शनिवार को वह किसी काम से भीमताल गए थे. जहां उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें पहले भीमताल के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी लाया गया, जहां उनका निधन हो गया. राकेश मिश्रा की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया.
पढे़ं- फेसबुक स्टेटस पर कमेंट को लेकर बीच सड़क लड़कियों की नूराकुश्ती, चार गिरफ्तार
राकेश मिश्रा के पिता शंकर दत्त मिश्रा के साथ साथ मां राधा मिश्रा, पत्नी दीपा मिश्रा, 11 वर्षीय बड़ी बेटी गुंजन, 7 वर्षीय पुत्री पल्लवी और 5 वर्षीय पुत्र भूमित मिश्रा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा. जिसके बाद आज सोमवार को काठगोदाम स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.