ETV Bharat / state

पांच रुपए के चक्कर में गंवाए लाखों रुपए, दौड़े-दौड़े पहुंचा पुलिस के पास - लाखों की ठगी

देहरादून में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम एक व्यक्ति से लाखों की ठगी की गई. ठग ने व्यक्ति को एक लिंक दिया, जैसे ही उस पर क्लिक किया तो पीड़ित के खाते से पैसे साफ हो गए. जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 2:19 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर ठगी की गई. ठग द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर हो गए. जिसके बाद व्यक्ति को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित को ऐसे लगी चपत: प्रेम नगर निवासी आईएमए से सेवानिवृत्त कर्मचारी वीरेंद्र प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने निजी अस्पताल में अपना चेकअप करवाना था. जिसके लिए उन्होंने 20 मार्च ऑनलाइन इंटरनेट पर निजी अस्पताल का नंबर सर्च किया और उस नंबर पर फोन किया. पीड़ित ने फोनकर्ता से कहा कि उन्हें निजी अस्पताल के डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना है. उसके बाद फोनकर्ता ने कहा कि पहले अपॉइंटमेंट लेने के लिए पांच रुपए एडवांस भेजने को कहा, उसके बाद ही अपॉइंटमेंट मिल सकेगा बताया.
पढ़ें-19 साल के शातिर फ्रेंचाइजी के नाम पर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना, उत्तराखंड STF ने बिहार से चार ठगों को दबोचा

मोबाइल नंबर को खंगाल रही पुलिस: पीड़ित एडवांस पांच रुपए देने के लिए तैयार हो गया और फोनकर्ता ने पीड़ित को एक लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर हो गए. उसके बाद जब पीड़ित ने फोनकर्ता को फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ. थाना प्रेमनगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है, जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उन खातों की भी जांच की जा रही है.

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर ठगी की गई. ठग द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर हो गए. जिसके बाद व्यक्ति को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित को ऐसे लगी चपत: प्रेम नगर निवासी आईएमए से सेवानिवृत्त कर्मचारी वीरेंद्र प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने निजी अस्पताल में अपना चेकअप करवाना था. जिसके लिए उन्होंने 20 मार्च ऑनलाइन इंटरनेट पर निजी अस्पताल का नंबर सर्च किया और उस नंबर पर फोन किया. पीड़ित ने फोनकर्ता से कहा कि उन्हें निजी अस्पताल के डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना है. उसके बाद फोनकर्ता ने कहा कि पहले अपॉइंटमेंट लेने के लिए पांच रुपए एडवांस भेजने को कहा, उसके बाद ही अपॉइंटमेंट मिल सकेगा बताया.
पढ़ें-19 साल के शातिर फ्रेंचाइजी के नाम पर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना, उत्तराखंड STF ने बिहार से चार ठगों को दबोचा

मोबाइल नंबर को खंगाल रही पुलिस: पीड़ित एडवांस पांच रुपए देने के लिए तैयार हो गया और फोनकर्ता ने पीड़ित को एक लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर हो गए. उसके बाद जब पीड़ित ने फोनकर्ता को फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ. थाना प्रेमनगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है, जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उन खातों की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.