ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घंटे में चार कोरोना संक्रमितों की मौत - district administration haldwani

सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे के भीतर चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

Sushila Tiwari Hospital
सुशीला तिवारी अस्पताल
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 11:22 AM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. 24 घंटे के भीतर चार और मरीजों की मौत हुई है. वहीं, हल्द्वानी के बेस अस्पताल के ब्लड बैंक के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक कोविड-19 से 142 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी भी इनके 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं.

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी की एक महिला (29) और एक युवक (21) की मौत हुई है. वहीं, एक युवक (38) की भी मौत हुई है. जबकि 80 वर्षीय एक उधमसिंह नगर के वृद्ध की भी कोविड-19 से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मरीज निमोनिया और दूसरी समस्या से जूझ रहे थे.

पढ़ें: देहरादून: दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमण से हो रही मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर कई बार लोगों ने आंदोलन भी किया. जिला प्रशासन ने कोविड-19 से कई मौतों के मामलों में जांच के आदेश भी दिए हैं.

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. 24 घंटे के भीतर चार और मरीजों की मौत हुई है. वहीं, हल्द्वानी के बेस अस्पताल के ब्लड बैंक के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक कोविड-19 से 142 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी भी इनके 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं.

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी की एक महिला (29) और एक युवक (21) की मौत हुई है. वहीं, एक युवक (38) की भी मौत हुई है. जबकि 80 वर्षीय एक उधमसिंह नगर के वृद्ध की भी कोविड-19 से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मरीज निमोनिया और दूसरी समस्या से जूझ रहे थे.

पढ़ें: देहरादून: दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमण से हो रही मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर कई बार लोगों ने आंदोलन भी किया. जिला प्रशासन ने कोविड-19 से कई मौतों के मामलों में जांच के आदेश भी दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.