हल्द्वानी: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कांग्रेस सत्ता में वापसी करने के लिए जी-जान से जुटी है. कांग्रेस के सभी बड़े नेता कार्यकर्ताओं से बैठक कर चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए है. सोमवार को हल्द्वानी में कांग्रेस के पूर्व विधायक और कांग्रेस उपाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस 39 से 42 सीट जीतकर सरकार बनाएगी.
मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. क्योंकि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बदलाव नजर आ रहा है. मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिले के प्रभारी के तौर पर वे साफ देख सकते हैं कि इस बार कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं.
पढ़ें- गैरसैंण को लेकर धरने पर बैठे प्रवीण सिंह से मिले गोदियाल, अनशन कराया समाप्त
इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता सिर्फ अपना फायदा को देखते हुए पार्टी बदलते हैं. इन जैसे नेताओं को जिस पार्टी से फायदा होता है, ये उसी में भाग खड़े होते हैं. इन लोगों पर आया राम, गया राम की कहानी फिट बैठती है. हालांकि इसके बाद भी कोई पार्टी में आना चाहता है तो उसका स्वागत है.