रामनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल ने टैंपो और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टैक्सी और टैंपो चालकों को देश-विदेश से आने वाले सैलानियों से सौम्य व्यक्तित्व और शालीन व्यवहार अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रामनगर कॉर्बेट पार्क को देखने देश-विदेश से सैलानी आते हैं, इसलिए स्थानीय लोगों का भी कर्तव्य है कि उन्हें हर संभव मदद दी जाएं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल ने कहा कि टैंपो और टैक्सी यूनियन की मांग के साथ वे हमेशा खड़े हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन के दौरान टैंपो और टैक्सी चालकों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सहायता राशि दिए जाने की भी मांग की. वहीं, दोनों यूनियनों के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटकों और यात्री के साथ अच्छा व्यवहार करना उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें: बजट पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी कर रही BJP, कांग्रेस ने बताया दिखावटी कसरत
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल ने आगे कहा कि हमारे देश में अतीत से ही अतिथि देवो भव की परंपरा रही है. जिसके लिए सभी को आगे आना चाहिए.