हल्द्वानी: हरेला की मौके पर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर जगह-जगह पौधारोपण कर रही है. कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर पौधे लगाने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडे लालकुआं पहुंचे, जहां उन्होंने अवंतिका कुंज मंदिर में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस मौके पर अरविंद पांडे ने लोगों से पर्यावरण को बचाए रखने की अपील की. अरविंद पांडे ने लोगों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ एक समाज में सरोकार की पार्टी है. ऐसे में उसकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को कैसे बचा जा सके. इसके तहत बीजेपी जगह-जगह पौधारोपण कार्यक्रम कर रही है.
विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि बीजेपी संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग तपस्या को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत 23 जून (पुण्यतिथि) से 6 जुलाई (जन्मदिवस) तक उनकी जयंती और हरेला पर्व (16 जुलाई) तक वृहद रूप में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर जाकर पौधारोपण कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं.
हरीश रावत को गंभीरता से नहीं लेती जनता: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा महंगाई के विरोध में सिर पर गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी देने के बयान पर अरविंद पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हरीश रावत को नसीहत देते हुए कहा है कि "हरीश रावत को बहुत बड़ा राजनीति अनुभव है, जब मैं शिक्षा मंत्री था उस समय हरीश रावत ने 3200 नौकरियां सरकार द्वारा नहीं दिए जाने की बात कह कर उत्तराखंड को गुमराह करने का काम किया था.
उस समय हरीश रावत ने कहा था कि सरकार 32 नौकरियां देने का प्रमाण दे दे तो मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा. लेकिन मैंने हरीश रावत को उन्हीं की जगह हल्द्वानी जाकर हरीश रावत को चुनौती दी थी कि मैं अकेले शिक्षा विभाग में 10 हजार नौकरी गिना दूंगा, नहीं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. लेकिन हरीश रावत मेरी चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया. ऐसे में हरीश रावत की बातों को उत्तराखंड की जनता गंभीरता से नहीं लेती है.