ETV Bharat / state

पहाड़ के युवाओं की प्रतिभा को निखार रहे पूर्व IPS अधिकारी, पुलिस भर्ती के सपनों को मिल रही उड़ान

हल्द्वानी में पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया ने एक पहल शुरू की है. जहां युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां से प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के पुलिस में भर्ती होने के सपने को उड़ान मिल रही है.

free police training in haldwani
हल्द्वानी में फ्री पुलिस ट्रेनिंग
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 10:38 PM IST

हल्द्वानीः अक्सर पहाड़ के युवा सेना हो या पुलिस या फिर अन्य भर्तियां प्रशिक्षण के अभाव में मात खा जाते हैं, लेकिन इन युवाओं को अब निराश होने की जरूरत नहीं हैं. जी हां, हल्द्वानी में उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी पहाड़ के युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें निखारने में जुटे हैं. जहां न केवल युवक बल्कि युवतियां भी अपना दमखम दिखा रही हैं. ऐसे में युवाओं का पुलिस में भर्ती होने का सपना भी साकार हो रहा है.

दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान युवक-युवतियां मैदान में खूब अपना पसीना बहा रहे हैं. जो आने वाले दिनों में उन्हें पुलिस भर्ती की तैयारी में काफी मदद करेगी.

हल्द्वानी में निशुल्क पुलिस ट्रेनिंग.

हल्द्वानी में कड़ी धूप में युवक-युवतियां पुलिस की कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिसमें लंबी कूद, दौड़, पुशअप, बेसबॉल के जरिए युवा अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं. प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले अधिकतर युवा उत्तराखंड के सीमांत इलाके मुनस्यारी, धारचूला और बागेश्वर इलाके से आते हैं.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सैनिक युवक-युवतियों को सेना में जाने के लिए कर रहे तैयार, दे रहे फ्री ट्रेनिंग

ट्रेनिंग रोजाना सुबह 6 बजे से शुरू होती है. जो करीब 9 बजे तक चलती है. जिसमें इन युवाओं को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ता है, जो पुलिस की ट्रेनिंग के लिए बेहद आवश्यक है. युवाओं के मुताबिक, वे सही मार्गदर्शन के अभाव में पीछे रह जाते हैं, लेकिन यह ट्रेनिंग उनके सुनहरे भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

पुलिस अफसर बनने का सपना लिए युवाओं की प्रतिभा को तराशने का काम पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया और पूर्व आईटीबीपी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह मर्तोलिया कर रहे हैं. जो युवाओं ट्रेंड कर रहे हैं. इनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को पुलिस महकमे का हिस्सा बना सकें.

पुलिस ट्रेनिंग में करीब 160 युवतियां और 300 युवक हिस्सा ले रहे हैं. पूर्व अधिकारी की इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. जो कड़ी ट्रेनिंग के जरिए पहाड़ के युवाओं को पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयार कर रहे हैं. उम्मीद है पसीना बहा रहे इन युवाओं की मेहनत रंग लाएगी.

हल्द्वानीः अक्सर पहाड़ के युवा सेना हो या पुलिस या फिर अन्य भर्तियां प्रशिक्षण के अभाव में मात खा जाते हैं, लेकिन इन युवाओं को अब निराश होने की जरूरत नहीं हैं. जी हां, हल्द्वानी में उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी पहाड़ के युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें निखारने में जुटे हैं. जहां न केवल युवक बल्कि युवतियां भी अपना दमखम दिखा रही हैं. ऐसे में युवाओं का पुलिस में भर्ती होने का सपना भी साकार हो रहा है.

दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान युवक-युवतियां मैदान में खूब अपना पसीना बहा रहे हैं. जो आने वाले दिनों में उन्हें पुलिस भर्ती की तैयारी में काफी मदद करेगी.

हल्द्वानी में निशुल्क पुलिस ट्रेनिंग.

हल्द्वानी में कड़ी धूप में युवक-युवतियां पुलिस की कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिसमें लंबी कूद, दौड़, पुशअप, बेसबॉल के जरिए युवा अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं. प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले अधिकतर युवा उत्तराखंड के सीमांत इलाके मुनस्यारी, धारचूला और बागेश्वर इलाके से आते हैं.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सैनिक युवक-युवतियों को सेना में जाने के लिए कर रहे तैयार, दे रहे फ्री ट्रेनिंग

ट्रेनिंग रोजाना सुबह 6 बजे से शुरू होती है. जो करीब 9 बजे तक चलती है. जिसमें इन युवाओं को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ता है, जो पुलिस की ट्रेनिंग के लिए बेहद आवश्यक है. युवाओं के मुताबिक, वे सही मार्गदर्शन के अभाव में पीछे रह जाते हैं, लेकिन यह ट्रेनिंग उनके सुनहरे भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

पुलिस अफसर बनने का सपना लिए युवाओं की प्रतिभा को तराशने का काम पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया और पूर्व आईटीबीपी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह मर्तोलिया कर रहे हैं. जो युवाओं ट्रेंड कर रहे हैं. इनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को पुलिस महकमे का हिस्सा बना सकें.

पुलिस ट्रेनिंग में करीब 160 युवतियां और 300 युवक हिस्सा ले रहे हैं. पूर्व अधिकारी की इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. जो कड़ी ट्रेनिंग के जरिए पहाड़ के युवाओं को पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयार कर रहे हैं. उम्मीद है पसीना बहा रहे इन युवाओं की मेहनत रंग लाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.