रामनगरः ढिकुली रिसॉर्ट में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के माफी वाले बयान पर कहा कि मुझे मालूम नहीं कि उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है. साथ ही सरकार से पूछा कि आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा रहना अपराध है?
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार देर शाम रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत को हरक सिंह रावत के बयान वाले सवाल पर जवाब दिया. हरीश रावत ने कहा कि मुझे इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है कि उन्होंने मुझसे माफी मांगी है. मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है या मेरा अपराध किया है. यह मामला मेरा व्यक्तिगत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः ढीले पड़े हरक के तेवर, हरदा के सामने हुए 'नतमस्तक'
दलबदल प्रथा को रोकना होगाः हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड को उत्तर पूर्व या जिस स्थिति में पहले हमारा गोवा था, उसी स्थिति में आने से हम लोगों को बचना है. उसके लिए आवश्यक है कि हमें दलबदल प्रथा को रोकना होगा. हरदा ने कहा कि आप चुने किसी पार्टी से जा रहे हैं और आप समय पूरा होने पर दूसरी तरफ जाकर सरकार गिराने जा रहे हैं. यह अपराध है और ऐसे अपराध से हमें बचना चाहिए. यह अपराध उत्तराखंड के प्रति है. जिसे जो कुछ भी कहना है, वो उत्तराखंड के लोगों से कहें. क्योंकि, हरीश रावत तो बहुत ही सामान्य व्यक्ति है.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में हरीश रावत ने जीत का भरा दंभ, कहा- युवाओं और महिलाओं को देंगे टिकट
आपदा पीड़ितों की मदद करना अपराध है? वहीं, एक सवाल पर हरदा ने कहा कि पूरा प्रदेश इस समय आपदा से ग्रसित है. ऐसे में जब कांग्रेस आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है तो अपराध है? सरकार को लगता है कि इस समय कांग्रेस राजनीति कर रही है. पीड़ितों से मिलना, फसल के नुकसान का जायजा लेना और लोगों को सांत्वना देना अपराध है तो यह अपराध कांग्रेस कर रही है. अगर यह राजनीति है तो जब-जब आपदा आएगी ऐसी राजनीति वो बार-बार करेंगे. कांग्रेस आपदा ग्रस्त लोगों के साथ खड़ी दिखेगी.
ये भी पढ़ेंः हरदा के जुबानी 'तीर' हरक के लिए बने आशीर्वाद और फूल, मांगी माफी, बताया बड़ा भाई
हरदा ने दिया 5 दिन का अल्टीमेटमः पूर्व सीएम हरीश रावत ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अगर फेल होगी तो कांग्रेस आवाज उठाएगी. इसलिए स्पष्ट रूप से सरकार को 5 दिन का समय दिया गया है. इस बीच स्थिति नहीं संभली तो कांग्रेस सरकार से भी लड़ेगी. बता दें कि बीते दिनों हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, अब उन्होंने बड़ा भाई बताकर माफी मांग ली है.
ये भी पढ़ेंः हरक ने हरीश रावत पर निकाली भड़ास, कहा- पैसे देकर चरित्र हनन में फंसाना चाहते थे