हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से प्रत्याशी हरीश रावत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे लालकुआं से चुनाव लड़ने से बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. इसलिए उन्होंने लालकुआं को मौत का कुआं कहकर लालकुआं का अपमान किया है. क्योंकि लालकुआं तो लोगों को जिंदगी देने वाला अमृत कुंड है. उन्होंने बागियों के लिए कहा कि सरकार बनने पर सभी को उचित सम्मान दिया जाएगा, सभी को कांग्रेस के लिए काम करना चाहिए.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं की जनता विकास के साथ है और आने वाले 5 साल में लालकुआं की सूरत बदल जाएगी. कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं से भी हरीश रावत ने अपील करते हुए कहा कि वह सभी कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं और इस समय पार्टी को जिताने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सभी को उचित सम्मान दिया जाएगा.
पढ़ें-2 फरवरी को कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र होगा जारी, प्रियंका गांधी करेंगी लॉन्च
संध्या डालाकोटी भी हुई मुखर: वहीं कांग्रेस से बागी उम्मीदवार संध्या डालाकोटी हरीश रावत के खिलाफ मैदान में उतर चुकी हैं. उन्होंने अपना चुनाव कैंपेन भी शुरू कर दिया है. संध्या डालाकोटी ने हरीश रावत के बयान पर कहा कि हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं और वह हमेशा उनको अपने भाई की तरह मानेंगे. लेकिन उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना चुनाव कैंपेन शुरू कर दिया है. संध्या का यह भी कहना है कि एक महिला का अपमान करते हुए वरिष्ठ नेताओं को सोचना चाहिए, लेकिन उन्होंने एक महिला का अपमान किया है तो उसकी भरपाई पार्टी और वरिष्ठ नेताओं को चुकानी होगी.
अंशुल अभिजीत ने बोला हमला: हल्द्वानी में कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अभिजीत ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 राज्यों में हमारी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आवाम के बीच में है, जिसका उदाहरण यह है कि पिछले आंदोलनों में कांग्रेस के करीब 18 हजार कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए हैं. अंशुल अभिजीत ने कहा कि इस समय लोग अपने दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस को शासन चलाने का अनुभव है.