ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- जब से PWD का एप लॉन्च हुआ सड़कों पर बढ़ गए गड्डे, सीएम धामी ने दिया ये जवाब - सीएम धामी ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड सरकार ने खराब सड़कों को ठीक करने के लिए एप लॉन्च किया है. लोग सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर इस एप पर डाल सकते हैं, जिससे पीडब्ल्यूडी जल्द इन गड्ढों को भर सके. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि जब से ये एप लॉन्च किया गया है, सड़कों में गड्ढों की संख्या बढ़ गई है. सरकार सड़कों पर ध्यान नहीं दे रही है. सीएम धामी ने भी इसका जवाब दिया है.

politics on the roads
सड़क पर सियासत
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 10:10 AM IST

गड्ढा एप पर सियासी घमासान

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़कों की खराब हालत का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय भी बन रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सड़कों के पैच वर्क के लिए गड्ढा एप जारी किया, जिसमें खराब सड़कों की फोटो के साथ 8000 से अधिक शिकायतें आईं, पर सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

सड़क के गड्ढों पर बिफरे हरीश रावत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड्ढा एप जारी किया है. जब से गड्ढा एप बनाया गया है, तब से देहरादून, मसूरी और नैनीताल जैसी जगहों पर सड़कों में और गड्ढे हो गए हैं. उन्हें पैच वर्क करने के बजाए उनको नजरअंदाज किया जा रहा है. इस वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं और लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की सड़कें लगातार खराब हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की सड़कों को बदहाल स्थिति में ला दिया है. ऐसे में प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इन सड़कों को ठीक करने का जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

सीएम धामी ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई: वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार समय-समय पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर पैच वर्क कर रही है. अभी भी यह काम जारी है. यदि इसमें कोई भी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर से सड़क हादसों पर सियासत शुरू हो गई है.

गड्ढा एप पर सियासी घमासान

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़कों की खराब हालत का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय भी बन रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सड़कों के पैच वर्क के लिए गड्ढा एप जारी किया, जिसमें खराब सड़कों की फोटो के साथ 8000 से अधिक शिकायतें आईं, पर सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

सड़क के गड्ढों पर बिफरे हरीश रावत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड्ढा एप जारी किया है. जब से गड्ढा एप बनाया गया है, तब से देहरादून, मसूरी और नैनीताल जैसी जगहों पर सड़कों में और गड्ढे हो गए हैं. उन्हें पैच वर्क करने के बजाए उनको नजरअंदाज किया जा रहा है. इस वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं और लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की सड़कें लगातार खराब हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की सड़कों को बदहाल स्थिति में ला दिया है. ऐसे में प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इन सड़कों को ठीक करने का जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

सीएम धामी ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई: वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार समय-समय पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर पैच वर्क कर रही है. अभी भी यह काम जारी है. यदि इसमें कोई भी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर से सड़क हादसों पर सियासत शुरू हो गई है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.