हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव आज से एक सप्ताह के कुमाऊं दौरे पर हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत रविवार को देहरादून और हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिसके बाद रात रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे.
पूर्व सीएम हरीश रावत का दौरा-
1- हरीश रावत रुद्रपुर, किच्छा, खटीमा में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद रात्रि विश्राम चंपावत सर्किट हाउस में करेंगे.
2- लोहाघाट और चंपावत में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद रात्रि विश्राम पिथौरागढ़ गेस्ट हाउस में करेंगे.
3- वह पूरे दिन पिथौरागढ़ कनालीछीना क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम मिर्थी आइटीबीपी गेस्ट हाउस में करेंगे.
4- धारचूला में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के उपरांत रात्रि विश्राम एनएचपीसी के गेस्ट हाउस में धारचूला में करेंगे.
5- डीडीहाट, थल में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर बेरीनाग में रात्रि विश्राम करेंगे.
6- सोनौली जिला अल्मोड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दौलत सिंह भाकुनी की मूर्ति का अनावरण करने के उपरांत अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस काठगोदाम हल्द्वानी पहुंचेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता और अपने समर्थकों के साथ मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे.
पढ़ें: हंगामेदार रही हरिद्वार जिला पंचायत बोर्ड की आखिरी बैठक, हाथापाई तक पहुंची बात
वहीं, लोक गायिका माया उपाध्याय ने पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार की उपलब्धियों को लेकर वीडियो गीत तैयार किया है. जिसमें हरदा हमारा आला दोबारा नाम दिया गया है. ऐसे में अब हरीश रावत और उनके समर्थक सीएम चेहरा बनाने पर जोर दे रहे हैं. ऐसे में हरीश रावत का एक सप्ताह का कुमाऊं दौरे से समर्थकों में खुशी की लहर है.