हल्द्वानी: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने पर सरकार और सरकारी मशीनरी पर सवाल खड़े किए हैं. गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि सरकार और प्रशासन जितनी व्यवस्थाओं का हल्ला कर रहे हैं, उतनी जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रही हैं.
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है. कुंजवाल ने कहा है कि सरकार और प्रशासन व्यवस्था का हल्ला कर रहे हैं, पर जमीनी स्तर पर ये दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों और मजदूरों पर देखा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भोजन की व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए कोई पास तक नहीं दिया जा रहा है. छोटी-छोटी चीजों को प्रशासन व्यावहारिक रूप से ठीक नहीं कर पा रहा है. गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि इन परिस्थितियों को देखकर काम करने आगे आना चाहता हैं, लेकिन प्रशासन उनको आगे नहीं आने दे रहा है और न ही खुद व्यवस्थाएं ठीक कर पा रहा है.
ये भी पढ़े: टिहरी जिलाधिकारी की टीम ने नरेंद्र नगर बाजार का किया औचक निरीक्षण, ओवर रेटिंग ना करने की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा चिंता का विषय है कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रामक के मरीज पहुंच चुके हैं. ऐसे में सरकार जमातियों पर लगाम लगाने और उनको रोकने के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई.