हल्द्वानी: उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक हीरा सिंह राणा के निधन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने गहरा दुख जताया है. गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि हीरा सिंह राणा से उनके परिवारिक संबंध थे और उनके कई कार्यक्रमों में वह उनके साथ रहे हैं. यहां तक कि चैती मेले में जब भी हीरा सिंह राणा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने आते थे तो उनसे जरूर मिलते थे.
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि हीरा सिंह राणा उत्तराखंड के धरोहर थे और संगीतकार और लोक गायकी के क्षेत्र में उनका एक बड़ा नाम था. ऐसी विभूतियों के जाने से उत्तराखंड के हर नागरिक को क्षति पहुंची है. हीरा सिंह राणा ने उत्तराखंड संस्कृति के लिए जो योगदान दिया है उसको भुलाया नहीं जा सकता है. उत्तराखंड के पहाड़ की संस्कृति पर उन्होंने कई कविताएं और लोक गायकी भी लिखी है, जिसको आज भी उत्तराखंड के लोग गुनगुनाते हैं.
पढ़े- कोटद्वार: ट्रक और डंपर में जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे चालक
कुंजवाल ने हीरा सिंह राणा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान हीरा सिंह राणा के परिवार को शक्ति दे.