ETV Bharat / state

हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने तैयार किए 2 लाख पौधे, मानसून सीजन में बिक्री के लिए तैयार - पौधे किए संरक्षित

अगर आपको प्रकृति से प्रेम है और आप पौधरोपण का शौक रखते हैं तो उत्साहित करने वाली खबर है. हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने मानसून सीजन को देखते हुए करीब 2 लाख पौध तैयार की हैं. आप वन अनुसंधान केंद्र जाकर पौध खरीद कर धरती को हरा-भरा कर सकते हैं.

Forest Research News
वन अनुसंधान समाचार
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 11:36 AM IST

वन अनुसंधान केंद्र में पौधों की बहार

हल्द्वानी: वर्षा काल को देखते हुए हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने अपनी नर्सरी में करीब दो लाख पौधों को तैयार किया है. यहां से लोग मानसून सीजन में अनुसंधान केंद्र से पौधे खरीद पौधारोपण कर सकेंगे. हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए अनुसंधान केंद्र ने करीब दो लाख पौधों का नर्सरी तैयार की है. इसमें जंगली पौधों के साथ-साथ औषधि और फलदार पौधे भी हैं.

Forest Research News
हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने 800 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे संरक्षित किए हैं.

वन अनुसंधान केंद्र में बिक्री के लिए पौधे तैयार: वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट ने कहा कि पौधारोपण को लेकर लोगों में जागरूकता देखी जा रही है. इस बार नर्सरी में तैयार किए गए पौधों की अभी से भारी मात्रा में डिमांड आने लगी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जहां वर्षा काल के दौरान अनुसंधान केंद्र ने करीब एक लाख पौधों की बिक्री की थी, ऐसे में इस बार पौधों की डिमांड को देखते हुए अधिक मात्रा में पौधे तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनमानस अनुसंधान केंद्र से न्यूनतम मूल्य पर पौधा खरीद सकता है.

Forest Research News
हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने 2 लाख पौधे तैयार किए हैं.

वन अनुसंधान केंद्र की नर्सरी में 2 लाख पौधे तैयार: अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी और लालकुआं नर्सरी में करीब 2 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. इसमें जंगली पौधों के साथ-साथ फलदार औषधि वाले पौधे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में अनुसंधान केंद्र से भारी मात्रा में पौधों की डिमांड कई राज्यों से भी आती है.

Forest Research News
धरती को हरा भरा बनााने के लिए पौधरोपण करें

वन अनुसंधान केंद्र पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है. इसका नतीजा है कि अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार किए गए पौधे आज आगरा के ताजमहल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, लालकिला के अलावा अन्य संस्थानों की शोभा बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Forest Research Institute ने स्थापित किया प्रसंस्करण संयंत्र, औषधीय और सगंध उत्पादन का दिया जा रहा प्रशिक्षण

800 प्रजातियों के पेड़-पौधे किए संरक्षित: हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक धरोहर बनकर उभर रहा है. यहां करीब 14 एकड़ में 800 से अधिक प्रजातियों के पेड़ पौधों को संरक्षित करने का काम किया गया है. जैव विविधता के साथ-साथ अनुसंधान केंद्र उत्तराखंड का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क भी है. यहां जैव विविधता को बचाने के लिए अनुसंधान केंद्र में काम किया जा रहा है.

Forest Research News
हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र में औषधीय पौधे भी हैं

वन अनुसंधान केंद्र में पौधों की बहार

हल्द्वानी: वर्षा काल को देखते हुए हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने अपनी नर्सरी में करीब दो लाख पौधों को तैयार किया है. यहां से लोग मानसून सीजन में अनुसंधान केंद्र से पौधे खरीद पौधारोपण कर सकेंगे. हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए अनुसंधान केंद्र ने करीब दो लाख पौधों का नर्सरी तैयार की है. इसमें जंगली पौधों के साथ-साथ औषधि और फलदार पौधे भी हैं.

Forest Research News
हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने 800 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे संरक्षित किए हैं.

वन अनुसंधान केंद्र में बिक्री के लिए पौधे तैयार: वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट ने कहा कि पौधारोपण को लेकर लोगों में जागरूकता देखी जा रही है. इस बार नर्सरी में तैयार किए गए पौधों की अभी से भारी मात्रा में डिमांड आने लगी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जहां वर्षा काल के दौरान अनुसंधान केंद्र ने करीब एक लाख पौधों की बिक्री की थी, ऐसे में इस बार पौधों की डिमांड को देखते हुए अधिक मात्रा में पौधे तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनमानस अनुसंधान केंद्र से न्यूनतम मूल्य पर पौधा खरीद सकता है.

Forest Research News
हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने 2 लाख पौधे तैयार किए हैं.

वन अनुसंधान केंद्र की नर्सरी में 2 लाख पौधे तैयार: अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी और लालकुआं नर्सरी में करीब 2 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. इसमें जंगली पौधों के साथ-साथ फलदार औषधि वाले पौधे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में अनुसंधान केंद्र से भारी मात्रा में पौधों की डिमांड कई राज्यों से भी आती है.

Forest Research News
धरती को हरा भरा बनााने के लिए पौधरोपण करें

वन अनुसंधान केंद्र पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है. इसका नतीजा है कि अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार किए गए पौधे आज आगरा के ताजमहल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, लालकिला के अलावा अन्य संस्थानों की शोभा बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Forest Research Institute ने स्थापित किया प्रसंस्करण संयंत्र, औषधीय और सगंध उत्पादन का दिया जा रहा प्रशिक्षण

800 प्रजातियों के पेड़-पौधे किए संरक्षित: हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक धरोहर बनकर उभर रहा है. यहां करीब 14 एकड़ में 800 से अधिक प्रजातियों के पेड़ पौधों को संरक्षित करने का काम किया गया है. जैव विविधता के साथ-साथ अनुसंधान केंद्र उत्तराखंड का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क भी है. यहां जैव विविधता को बचाने के लिए अनुसंधान केंद्र में काम किया जा रहा है.

Forest Research News
हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र में औषधीय पौधे भी हैं
Last Updated : Jun 23, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.