रामनगर: प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल आज रामनगर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. राममगर पहुंचे सुबोध उनियाल ने कहा नियमों के खिलाफ काम करने वाले सभी अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. उन्होंने कहा जो भी नियमों के विपरीत काम करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने से गुरेज नहीं किया जाएगा.
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा ट्रांसफर एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. कई लोग कई सालों से एक ही जगह पर जमे हुए होते हैं, कई अधिकारी उसी जगह पर उनसे बेहतर कार्य कर सकते हैं, तो उन सभी लोगों को देखने के बाद उनको हटाने या दूसरी जगह भेजने का काम किया जा रहा है. कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के साथ ठगी के मामले पर उन्होंने कहा सभी स्थानीय लोग अतिथि देवो भव वाली रणनीति को अपनाएं, क्योंकि बिना स्थानीय लोगों की जन सहभागिता से ऐसे लोगों से जीता जा सकता है.
पढे़ं- किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया को नैनीताल HC से मिली जमानत, कोच्चि पुलिस ने किया रिहा
उन्होंने कहा ऐसा प्रकरण सामने आने पर ऐसे एजेंटों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ढेला जोन में रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन को लेकर उन्होंने कहा कि उस में जानकारी प्राप्त की जाएगी. उन्होंने कहा जो कानून है उसकी परिधि से हम कभी भी बाहर नहीं जाएंगे. फॉरेस्ट कानून के अनुसार ही कार्य किया जाएगा.
वनमंत्री ने की बैठक: रामनगर पहुंचे वन मंत्री ने कुमाऊं के सभी आला अधिकारियों के साथ एक निजी रिसॉर्ट में अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा पहले महीने में ही 10 लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा है. उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सही कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा आज मैंने एक इंट्रोडकटीव मीटिंग की जिसमें मैंने अपनी सभी प्राथमिकताएं बताई हैं, कि किस तरह वन विभाग को हमने अब पब्लिक फ्रेंडली बनाना है, क्योंकि हम सभी लोग जनता के लिए हैं. जंगल भी बचे और जनता की आजीविका से भी हम जुड़े, इस पर काम करने की आवश्यकता है, पारदर्शिता के तहत,निष्पक्षता के साथ, ईमानदारी के साथ काम करने की मुख्य बातें हुई हैं. उन्होंने कहा मेरा फोकस है कि हम विभाग को जन सहभागिता के साथ चला कर वन और पर्यावरण दोनों को बचाने का प्रयास करें और यही मेरी प्राथमिकताएं हैं.