कालाढूंगी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में वन संपदा की तस्करी जोरों पर है. वन प्रभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बरहैनी रेंज में वनकर्मियों ने तस्करी कर ले जार रही खैर की लकड़ी बरामद की है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान वन तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिसके बाद टीम ने तीन दोपहिया वाहनों सहित खैर के 12 गिल्टे बरामद किये हैं.
आरओ गौतम ने बताया कि तीनों वाहनों और खैर की लकड़ी को जब्त कर रेंज कार्यालय ले जाया गया है. जबकि, तीन दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया गया है. साथ ही एआरटीओ कार्यालय से उक्त तीनों बाइकों की जानकारी मांगी गई है. हांलाकि, तस्कर विभाग की टीम को देखकर रात के अंधेरे में जंगल की ओर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़े: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साएं लोगों ने लगाया जाम
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज के उप वन क्षेत्राधिकारी गोपाल कपिल ने बताया कि जब्त किए गए 12 खैर के गिल्टों कि कीमत 50,000 हजार रुपये आंकी गई है.