हल्द्वानी: पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. हाल ही में हल्द्वानी के पॉश इलाके पालम सिटी में गुलदार देखा गया था. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है. गुलदार के डर से लोग सुबह और शाम घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है.
इसके पहले काठगोदाम क्षेत्र में भी गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था. गुलदार को पकड़ने के लिए स्थानीय लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम को गुलदार का कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें- उत्तराखंड: गर्मी बढ़ने से प्रदेश में बढ़ी विद्युत खपत, मई माह में खूब बिके एसी-कूलर
वन विभाग गुलदार पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद भी ले रहा है, ताकि गुलदार की लोकेशन ट्रेस हो सके. मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी डॉ. पराग मधुकर धकाते ने कहा कि हल्द्वानी के रिहायशी इलाके में गुलदार देखा गया है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.