रामनगर: उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में बरसात के दिनों में सांप निकलते ही रहते हैं. लेकिन बरसात के बाद भी इन दिनों प्रदेश के कई शहरों से विशालकाय सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. वहीं, वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने पिछले डेढ़ वर्षो में अब तक का सबसे बड़ा अजगर पकड़ा है. जिसकी लंबाई 16 फीट और वजन 91 किलो से ज्यादा का है. अजगर सोमवार को काशीपुर क्षेत्र में दिखा था. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ अजगर को देखने के लिए एकत्रित हो गई. जिसकी बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर विभाग की टीम ने पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया. विभाग टीम अजगर को रामनगर तराई पश्चिमी के डिवीजन में लाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी कर रहा है.
रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले काशीपुर क्षेत्र के गड्ढा कॉलोनी से 16 फीट और 91 किलो वजन के अजगर का रेस्क्यू किया गया. अजगर के देखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. क्षेत्र के लोगों ने अजगर को देखते ही इसकी सूचना विभाग को दी. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
पढ़ें: बिजली विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर क्षेत्र में पड़ने वाले गड्ढा कॉलोनी से उन्हें सूचना मिली कि वहां पर एक अजगर दिखाई दिया है. मौके पर पहुंच विभाग टीम ने तत्काल अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. यह परमिस पाइथन है. जिसका वजन 91 किलो से ज्यादा का है और लंबाई लगभग 16 फीट है.