हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज की वन विभाग की टीम ने अवैध खैर की लकड़ी सहित एक वाहन को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बरामद खैर की लकड़ी की कीमत 200000 रुपये से अधिक है. फिलहाल, वन विभाग की टीम ने पकड़े गए वाहन को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले चिड़ियाघर से वन तस्करों द्वारा खैर के 44 पेड़ों को काटा गया था. वन तस्करों की तलाश के लिए वन विभाग की टीम गठित की गई थी. जिसमें वन विभाग की टीम ने पूर्व में खैर के पेड़ काटने के जुर्म में दो तस्करों को जेल भेजा था. मगर, तब खैर की लकड़ी बरामद नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
लकड़ी की बरामदगी के लिए वन विभाग की टीम लगातार काम कर रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने एक वाहन को घेराबंदी की. जिसमें भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लकड़ी जू से काटी गई थी. लकड़ी को वह उत्तर प्रदेश बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.